हरिश्चंद्र शर्मा, ओंकारेश्वर (खंडवा). तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली एक बार फिर उजागर हुई है. वार्ड नंबर- 3 निवासी ईश्वर चौहान को सिर में गंभीर चोट लगने पर सिविल अस्पताल ओंकारेश्वर लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर रवि वर्मा ने उन्हें खंडवा रेफर कर दिया. लेकिन मरीज को ले जा रही सरकारी एंबुलेंस 2 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद ही रास्ते में खराब हो गई.
मरीज के भाई दीपक चौहान ने बताया, “मेरे भाई को सिर पर गंभीर चोट आई थी. डॉक्टर ने खंडवा रेफर किया, लेकिन सरकारी एंबुलेंस रास्ते में बंद हो गई, जिससे हम बहुत परेशान हुए.” बाद में समाजसेवियों और ट्रस्ट ने फ्री एंबुलेंस और ड्राइवर उपलब्ध करवाया. हालांकि, ट्रस्ट की एंबुलेंस में भी डीजल नहीं था. ऐसे में परिजनों को दो हजार रुपये का डीजल भरवाना पड़ा. इसके बाद ही मरीज को जिला अस्पताल पहुंचाया जा सका.
NHDC ने दी थी एंबुलेंस, रखरखाव में लापरवाही
सूत्रों के अनुसार, NHDC ने करीब 15 लाख रुपये की एंबुलेंस सिविल अस्पताल को भेंट की थी. लेकिन अस्पताल प्रबंधन न तो उसका समुचित रखरखाव कर पाया, न ही ड्राइवर की नियमित व्यवस्था हो सकी. कुछ समय तक श्रीजी मंदिर ट्रस्ट के सहयोग से ड्राइवर की व्यवस्था की गई, पर अब एंबुलेंस बार-बार खराब हो रही है. बताया गया है कि भारी बारिश में पानी में डूबने के बाद से यह एंबुलेंस तकनीकी खामियों से जूझ रही है और लाखों रुपये खर्च के बावजूद इसका स्थाई समाधान नहीं हो पा रहा है.
कलेक्टर ने दिया आश्वासन
इस मामले में कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने कहा कि तकनीकी समस्याएं आती रहती हैं. लेकिन हम स्थानीय व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.
यह घटना न सिर्फ स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि यह भी बताती है कि तीर्थनगरी जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में मजबूत, सुलभ और टिकाऊ आपातकालीन सेवाओं की कितनी सख्त जरूरत है. एक तरफ जहां सरकार ‘स्वास्थ्य सेवाओं के सशक्तिकरण’ की बात कर रही है, वहीं जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें