Bihar News: सोमवार को नगर परिषद के नई बस्ती, रामनगर स्थित एक घर से एक युवती के शव को पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में बरामद किया है. युवती की पहचान नई बस्ती निवासी स्व.बच्चू सिंह की 27 वर्षीय पुत्री प्रिया के रूप में हुई है. परिजनों ने हत्या की बात कही है. एसएफएल की टीम व पुलिस मामले की साक्ष्य इकट्ठे करने के लिए जुटी रही. वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है.
घर में अकेली थी
बताया जाता है कि 27 वर्षीय प्रिया अपनी विधवा मां के साथ घर में अकेली थी. सोमवार को उसकी मां घर के दरवाजे में ताला बंद कर कुछ काम से बाहर गई थी, जब वह लौटी तो प्रिया बाथरूम के बाहर गिरी पड़ी थी. प्रिया की मां ने शोर मचाया और आसपास के लोगों को बताया. इस दौरान उनका कहना है कि एक ब्लू शर्ट पहने हुए लड़का हमारे घर से निकल कर बांध की ओर भाग गया है.
लिखित शिकायत नहीं की
वहीं, घर वालों ने इसकी सूचना मनेर पुलिस को दी, जिसके पहले लोगों ने जीवित समझकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उसे रेफर कर दिया गया. इसके बाद आनन-फानन में बिहटा के एक निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद परिजन पुलिस के साथ उसे थाने लाई और पोस्टमार्टम कराया. हालांकि देर शाम तक इस मामले में परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत नहीं की. मृतका प्रिया प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पटना में रहती थी. हाल ही में अपने घर आई हुई थी.
जांच में जुटी पुलिस
प्रिया के भाई मोनू सिंह ने बताया कि हमारी बहन जब बाथरूम में थी, तो नल के सहारे बाथरूम में अपराधी पहुंच गए. इस दौरान बहन ने उनका विरोध करने की कोशिश की, तो अपराधी ने उसकी हत्या किसी कारणवश कर दी. अपराधी बाथरूम में नल के सहारे कूदे थे. इस दौरान एक नल भी टूट गया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस मामले में मनेर पुलिस ने बताया कि परिजनों के द्वारा देर शाम तक किसी तरह का लिखित शिकायत नहीं मिली है. लिखित शिकायत के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें