लखनऊ। राजधानी लखनऊ के कैसरबाग स्थित आबकारी भवन में सोमवार रात साढ़े आठ बजे भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आबकारी भवन के कमरे से उठ रहे धुंए को देखकर वहां काम कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियो में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत पुलिस और दमकल की टीम को घटना की सूचना दी।
आग को कर लिया काबू
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई। पुलिस सभी कर्मचारियों को सावधानी पूर्वक बाहर निकाला और कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने हॉज लाइन बिछाया और आग को नियंत्रित करने में जुट गई। तकरीबन एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
READ MORE : किस करके भागा लड़का… फिर महिला ने किया कुछ ऐसा कि राहगीरों के उड़े होश, VIDEO वायरल
शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग
घटना स्थल पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि आबकारी विभाग के द्वितीय तल पर बने कमरे के भीतर आग लग गई थी। शायद एसी में शॉर्ट सर्किट होने से आग भड़क गई होगी। जिसके चलते जरूरी दस्तावेज और कमरे में रखे फर्नीचर समेत जलकर खाक हो गए। इंस्पेक्टर कैसरबाग ने बताया कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आगजनी से कौन- कौन से दस्तावेज जले है। इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें