रेणु अग्रवाल, धार। MP Dhar Accident: मध्य प्रदेश के धार में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा कितना भयानक था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक युवक का सिर धड़ से अलग होकर 80 फ़ीट दूर फेंका गया। दुर्घटना बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर हुआ है। बता दें कि हाल हो में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने इस फोरलेन का उद्घाटन किया था।

मृतक का सिर धड़ से अलग
जानकारी के मुताबिक, सारंगी का रहने वाला दशरथ एक अन्य युवक के साथ बाइक से आ रहा था। इस दौरान तेज रफ़्तार स्कॉर्पियों से उसकी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक मृतक का तो सिर ही धड़ से अलग हो गया।

पॉलीथीन में लपेटकर भेजना पड़ा शव
हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कर शवों को एंबुलेंस के जरिए पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल भेजवाया। शव की हालत इतनी खराब थी कि पॉलीथीन में लपेटकर भेजना पड़ा।

सुबह किया जाएगा पोस्टमार्टम
मृतकों का सुबह सिविल अस्पताल बदनावर में पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने मार्ग कायम कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही अन्य मृतक की शिनाख्त में जुट गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें