पटना। फेमस यूट्यूबर और एजुकेटर खान सर ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने एक वीडियो के ज़रिए दी। खान सर ने बताया कि उनकी शादी की तारीख पहले से तय थी, लेकिन भारत-पाक तनाव के कारण उन्होंने समारोह को निजी रखा और किसी को आमंत्रित नहीं किया।

खान सर बोले- आपलोगों से ही मेरा वजूद

वीडियो में खान सर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि हमने एक तुम लोगों को नहीं बताई है। हमने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शादी कर ली है। सबसे पहले मैंने ये बात क्योंकि आपलोगों से ही मेरा वजूद है। अब आपलोगों के लिए भोज की व्यवस्था हम कर रहे हैं। खान सर की ये बातें सुनकर क्लास में मौजूद स्टूडेंट्स चिल्लाने लगे और कहने लगे कि सर मैडम की फोटो तो दिखा दीजिए।

READ MORE : UP सरकार ने बांके बिहारी मंदिर का बनाया ट्रस्ट : पूजा से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तय करेंगे पदाधिकारी, जानिए कैसै होगी ट्रस्ट के सदस्यों की नियुक्ति

2 जून को पटना में रिसेप्शन

बताया जा रहा है कि 2 जून को पटना में रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा। खान सर ने 6 जून को बच्चों के लिए विशेष भोज का आयोजन करने का वादा किया है। रिसेप्शन कार्ड देखने में तो बेहद साधारण लगता है लेकिन सादगी ही इसकी खूबसूरती है। खान सर ने इस कार्ड में अपना असली नाम नहीं बताया है। साथ ही अपनी पत्नी का भी पूरा नाम छिपाया है।