पंचकूला. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक ही परिवार के 7 लोगों ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच की जा रही है. आत्महत्या की वजह कर्ज को बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- कार, कांड और कारावासः स्कूल छोड़ने के बहाने लड़की को साथ ले गया दरिंदा, गाड़ी में किया रेप, फिर VIDEO बनाकर…

बता दें कि पूरा मामला पंचकूला शहर के सेक्टर-27 का है. जहां पुलिस को जानकारी मिली कि एक ही परिवार के 7 लोग आत्महत्या करने की कोशिश कर रहे हैं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने एक कार में 6 लोगों को पाया. वहीं एक घर के बाहर तड़प रहा था. जिसके बाद सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, सभी लोगों को इलाज के दौरान जान चली गई. मरने वालों में दंपति, 3 बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं. जिनमें से 2 लोगों की पहचान प्रवीन मित्तल और पिता देशराज मित्तल के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ें- किस करके भागा लड़का… फिर महिला ने किया कुछ ऐसा कि राहगीरों के उड़े होश, VIDEO वायरल

मिली जानकारी के अनुसार, प्रवीन मित्तल ने कुछ समय पहले देहरादून में टूर एंड ट्रैवल का काम शुरू किया था. लेकिन वह चल नहीं पाया, जिससे काफी नुकसान का सामना करना पड़ा. बिजनेस में नुकसान की वजह से पूरा परिवार कर्ज में डूब गया था. परिवार को जीवनयापन करने में काफी तकलीफों को सामना करना पड़ रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.