Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना संक्रमण एक बार फिर चिंता का कारण बनने लगा है। संक्रमण के नए मामलों के साथ-साथ मौतों का आंकड़ा भी धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। जयपुर में सोमवार को एक 26 वर्षीय युवक की कोरोना से मौत हो गई है। मरीज को ट्यूबरक्लोसिस की बीमारी के चलते एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मृतक के सैंपल को कोरोना वेरिएंट की पुष्टि के लिए जिनोम सीक्वेंसिंग हेतु भेजा गया है।

रविवार को भी हुई थी एक मरीज की मौत
इससे पहले रविवार को एसएमएस अस्पताल में भर्ती एक अज्ञात मरीज की मौत हो गई थी। अस्पताल के डॉक्टर मनीष अग्रवाल ने बताया कि 9 मई को रेलवे स्टेशन क्षेत्र से अर्धबेहोशी की हालत में मरीज को अस्पताल लाया गया था। जांच में उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। 25 मई को उसकी मौत हो गई। मृतक का सैंपल पोस्टमार्टम से पहले लिया गया था और अब उसे जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर और पुणे स्थित लैब में भेजा गया है।
कुल संक्रमितों की संख्या 23 पहुंची
सोमवार को प्रदेश में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें जोधपुर से 4, जयपुर से 3 और उदयपुर से 1 मामला रिपोर्ट हुआ है। इसके साथ ही राजस्थान में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। हालांकि अब तक हुई मौतों को लेकर यह स्पष्ट नहीं है कि उनका सीधा कारण कोरोना था या कोई अन्य बीमारी।
जिलों में संक्रमित मरीजों की संख्या
- जयपुर: 6
- जोधपुर: 4
- उदयपुर: 4
- डीडवाना: 3
- अजमेर: 2
- बीकानेर: 1
- फलोदी: 1
- सवाई माधोपुर: 1
- अन्य: 1
राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग हालात पर नजर बनाए हुए हैं। विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दिनों में सतर्कता और कोविड प्रोटोकॉल का पालन बेहद जरूरी है।
पढ़ें ये खबरें
- ‘आपसी सहमति से बने संबंध को नहीं माना जा सकता दुष्कर्म’, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को किया निरस्त, CAF जवान को किया बरी
- सुशासन संवाद : सीएम साय ने कहा – नवाचार, पारदर्शिता और डिजिटल प्रशासन की दिशा में निर्णायक कदम, नवाचार जनसेवा के केंद्र में हो
- बंगाल मेडिकल स्टूडेंट गैंगरेप के सभी 5 आरोपी गिरफ्तार: सीएम ममता के बयान पर पीड़ित के पिता बोले- मेरी बेटी आधी रात बाहर नहीं गई थी
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा- एमएसएमई भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़, उद्यमियों को मिली 197 करोड़ की प्रोत्साहन राशि और 347 करोड़ का ऋण
- खैबर पख्तूनख्वा में बड़ी सियासी हलचल, इमरान खान ने करीबी सुहैल अफरीदी को बनाया मुख्यमंत्री ; विपक्ष ने किया वॉकआउट