लखनऊ/रायपुर. उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने गए मंत्री रविंद्र चौबे को हार्ट अटैक आने के बाद लखनऊ के सहारा अस्पताल में शिफ्ट किया गया था, लेकिन उनकी स्थिति को देखते हुए अब नामी पीजीआई हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. डॉक्टरों ने हालत स्थित बताई है.
बता दें कि चुनाव प्रचार के लिए शनिवार को निकलने से पहले नाश्ता करते समय रविंद्र चौबे असहज महसूस करने लगे, जिसके बाद उपचार के लिए उन्हें लखनऊ के ही सहारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान उपचार के बाद भी स्थिति में सुधार होते नहीं देख अब डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट अस्पताल (पीजीआई) में शिफ्ट किया गया है.
इधर रायपुर से चार्टेड प्लेन में रविंद्र चौबे की पत्नी, उनके बेटे और बहू लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं, जहां पहले से ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ मंत्री कवासी लखमा, शिव डहरिया, विधायक शैलेंद्र पाठक के अलावा अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद हैं.