कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. बदलापुर क्षेत्र के देवापट्टी गांव में एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है. गांव निवासी एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के पति की तहरीर पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- प्यार के पन्ने में धोखे की स्क्रिप्टः गुड्डू बनकर अफजल ने युवती को फंसाया, कई बार बनाए शारीरिक संबंध, फिर…
घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि रामजतन कनौजिया देवापट्टी गांव के निवासी ने थाने में तहरीर देते हुए कहा था कि गांव के ही जयभारत मिश्रा के यहां काम करता है. रामजतन के अनुसार, किसी बात से नाराज होकर जयभारत मिश्रा ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से उनकी पत्नी फूलपत्ती को गोली मार दी.
इसे भी पढ़ें- ‘ऐसा लगता है RJD ने…’, तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकालने को सपा ने बताया गलत, लालू यादव कर दी ये अपील…
जिसके बाद गंभीर रूप से घायल महिला को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
पुलिस ने रामजतन की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी जयभारत मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी बरामद कर ली गई है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है. इस वारदात से गांव और आस-पास के इलाकों में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है. पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें