कुंदन कुमार/पटना: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कहा कि बिहार में क्रांति होने को है, बार-बार कहा जा रहा है. बिहार के युवा ने मन बना लिया है. किसी भी चुनाव से पहले कांग्रेस वादा करती हैं, उस वादा को पूरा करती हैं. बिहार की महिलाओं से भी कांग्रेस ने वादा किया है. कांग्रेस की सरकार बनेगी, तो 2500 महिलाओं के खाते में डायरेक्ट जाएगा. आर्थिक रूप से जितनी महिला सशक्त होंगी, उतने ही सामाजिक रूप से सशक्त और सुरक्षित होगी. औरत के हाथ में पैसा आएगा, तो परिवार की बढ़ोतरी होगी.

‘दावे में बहुत अंतर है’

आगे उन्होंने कहा कि और किसी पार्टी से कांग्रेस की गारंटी और दावे में बहुत अंतर है. कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनी, तो गृह लक्ष्मी योजना का हम लोगों ने वादा किया था, उसे पूरा करने का काम किया. डेढ़ करोड़ महिलाओं को उससे डायरेक्ट फायदा मिल पा रहा है. बिहार में इसकी जरूरत इसलिए है की जातीय सर्वेक्षण में कुछ तथ्य छुपा था, उसमें बहुत जरूरी तथ्य सामने आया है. बिहार में 5 करोड़ से ज्यादा लोग ₹6000 रुपए कमाते हैं और उससे अपना पालन पोषण करते है. 

‘जुमला साबित हुआ’

वहीं, उन्होंने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली की सरकार बनाने से पहले वादा किया था. बीजेपी की सरकार बनेगी, तो 2500 रुपए दिया जाएगा, लेकिन वह वादा जुमला साबित हुआ. महाराष्ट्र सरकार में जो पहले से महिलाओं को 1500 मिलता था. बीजेपी की सरकार बनते ही 9 करोड़ महिलाओं को 1500 बंद कर दिया. एक महिला की बात करेंगे, तो यहां कई महिलाओं की पोल खुल जाएगी. एक महिलाओं की बात करेंगे, तो यहां के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की भी पोल खुल जाएगी. बिहार और केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा होना पड़ेगा. तेज प्रताप के मामले पर जब उनसे सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि पारिवारिक मामला है, इसमें बोलना उचित नहीं है. 

‘पलायन करने पर मजबूर है’

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सुप्रिया श्रीनेत ने हमला करते हुए कहा कि भारत जिस स्थिति से गुजर रहा था, फिर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आना उचित समझे. दिल्ली में मौजूद रहते हुए प्रधानमंत्री सर्व दलीय बैठक में शामिल नहीं हुए. सितारे के यहां जाना प्रधानमंत्री उचित समझे, लेकिन बैठक में शामिल होना उचित नहीं समझे. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले इस सवाल पर सुप्रिया श्रीनेत्र ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि 20 सालों से मुख्यमंत्री है, तो उनको जनता से बताना चाहिए कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला, क्यों करोड़ों लोग बिहार से पलायन करने पर मजबूर है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: यूपी से घोड़ा लेकर बिहार आ रहा था युवक, पुलिस के देखते ही हो गया फरार, जानें पूरा मामला