रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज रायपुर आना स्थगित हो गया है. सीएम अब लखनऊ जाकर मंत्री रविंद्र चौबे की स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक शाम 7:45 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे. रात 9:15 बजे चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचेंगे. इसके बाद पीजीआई अस्पताल के लिए रवाना होंगे. सीएम रात को ही हॉस्पिटल जाएंगे.
भूपेश बघेल अमेठी और रायबरेली में चुनाव प्रचार करने के बाद झारखंड गए थे. वे झारखंड से सीधे छत्तीसगढ़ आने वाले थे. लेकिन मंत्री चौबे की अचानक तबियत खराब होने के चलते उनका हाल चाल जानने उत्तर प्रदेश जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक रविंद्र चौबे की सेहत में सुधार हुआ है. वे पार्टी के अपने साथियों से बातचीत कर रहे हैं. हालांकि सुबह कुछ देर के लिए उन्हें वेंटीलेटर लगाया गया था. लेकिन अभी वेंटिलेटर हटा दिया गया है.
मेरे अग्रज आदरणीय रविन्द्र चौबे जी कल दिन भर मेरे साथ चुनाव प्रचार में थे। उनकी तबियत कल देर रात अचानक बिगड़ गई। सुबह पता चला तो अस्पताल में भर्ती किया।
इलाज चल रहा है। मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 27, 2019
बता दें कि चुनाव प्रचार के लिए शनिवार को निकलने से पहले नाश्ता करते समय रविंद्र चौबे असहज महसूस करने लगे, जिसके बाद उपचार के लिए उन्हें लखनऊ के ही सहारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. मंत्री की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. उन्हें बेहतर उपचार के लिए संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट अस्पताल (पीजीआई) में शिफ्ट किया गया है.
इसे भी पढ़े–अस्पताल से मंत्री रविन्द्र चौबे का देखिए पहला वीडियो, मंत्री शिव डहरिया से मिलाया हाथ…हालत में लगातार सुधार