अमर मंडल,पखांजुर. छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमावर्ती इलाके के गढ़चिरौली जिले में पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में महाराष्ट्र पुलिस बल ने दो महिला नक्सली को ढेर कर दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे, तभी गढ़चिरौली पुलिस बल के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई. महाराष्ट्र राज्य के गढ़चिरौली जिला के ग्राम गट्टा की जंगल में यह मुठभेड़ हुई है. जंगल में फायरिंग से आग लग गई है औऱ नक्सलियों की ओर से विस्फोट किया गया है. सुरक्षा जवान की सी -60 बल ने बाकी नक्सलियों को भागने के लिए मजबूर किया. जंगल की आड़ में बाकी नक्सली भागने में सफल हो गए. गढ़चिरौली के नक्सल विरोधी अभियान दल क्षेत्र की सघन सर्चिंग कर रही है.

मारे गए महिला नक्सली

बता दें कि छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाके गढ़चिरौली में लंबे समय से नक्सली गतिविधियां चल रही हैं. इस इलाके से नक्सलियों को खदेड़ने के लिए समय-समय पर अभियान भी चलाया जाता है.