अनूप मिश्रा, बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के बौंडी थाना क्षेत्र के सिपहिया चारी गांव में सोमवार रात एक खुशी का मौका दर्दनाक हादसे में बदल गया। देशराज यादव के घर गृह प्रवेश कार्यक्रम के अगले दिन रसोई में गैस रिसाव से अचानक आग लग गई, जिससे कुल 11 लोग झुलस गए।
रसोई में हो रहा था गैस रिसाव
जानकारी के मुताबिक, 26 मई की रात करीब आठ बजे जब परिवार के सदस्य खाना खाने के लिए एकत्र हुए और दाल का तड़का लगाने लगे, उसी समय रसोई में पहले से गैस का रिसाव हो रहा था। जैसे ही आग जलाई गई, जोरदार लपटें उठीं और वहां मौजूद लोग चपेट में आ गए।
READ MORE : ‘बाबा’ हैं तो बेफिक्र रहिए… योगी सरकार ने 1200 जोड़ों की कराई शादी, फिर मुख्यमंत्री ने जो कहा…
परिवार के 11 लोग झुलसे
झुलसे हुए लोगों में सिपहिया चारी निवासी नीतू यादव, नानकाई यादव, देशराज यादव, सिकंदर यादव, केतकी यादव, मुकेश यादव (निवासी ब्रह्मपुर, बाराबंकी), रितु यादव (निवासी कराकिंधु, थाना रामगांव), सीमा यादव, बृजमोहन यादव (निवासी गढ़ बिलाड़ा, थाना फखरपुर), सुषमा यादव और घनश्याम शामिल हैं।
READ MORE : यूपी की महिलाओं को मिला तोहफा : ऑपरेशन सिंदूर पर योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, खुशी से झूम उठेंगी महिलाएं
सिकंदर यादव बुरी तरह झुलसे
इनमें सुषमा और घनश्याम को मामूली चोटें आई हैं, इसलिए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है, जबकि शेष 9 लोगों का इलाज जिला अस्पताल बहराइच में चल रहा है। सबसे गंभीर रूप से झुलसे 9 वर्षीय सिकंदर यादव हैं, जो लगभग 35% जल चुके हैं, हालांकि चिकित्सकों के अनुसार अन्य सभी की हालत फिलहाल सामान्य है।
क्षेत्र में शोक की लहर
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। गांव में वर्तमान में शांति व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है और पुलिस प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।इस हृदयविदारक घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है। स्थानीय प्रशासन और चिकित्सा विभाग घायलों के इलाज में लगातार जुटा हुआ है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें