कुंदन कुमार/पटना: बिहार विधान परिषद उप भवन सभागार में आज भाजपा सोशल मीडिया के तत्वाधान में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की बैठक (मीट) आयोजित की गई. इस बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल और राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सांसद सुधांशु त्रिवेदी सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे और अपने विचार व्यक्त किए.

‘सोशल मीडिया की भूमिका अत्यंत अहम’

बैठक में आए लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज के दौर में राजनीति में सोशल मीडिया की भूमिका अत्यंत अहम हो गई है. कल तक कई स्तर पर कई चीजें छिपाई जा सकती थीं, लेकिन आज के दौर में यह आसान नहीं है.

‘शॉर्ट फिल्में देखने को मिलती है’

उन्होंने इन्फ्लुएंसरों की भूमिका की चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी राजनीतिक या सामाजिक मुद्दे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए आज यह सोशल मीडिया मंच अहम साबित हो रहे हैं. सामाजिक जागरूकता के लिए आज भी सोशल मीडिया पर के शॉर्ट फिल्में भी देखने को मिलती हैं.

‘आज यह संभव नहीं है’

इस बैठक में राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सोशल मीडिया ने लोकतंत्र को और मजबूत किया है. उन्होंने कहा कि पहले सरकार के द्वारा कई खबरों को प्रतिबंधित कर दिया जाता था, जो प्रसारित नहीं की जाती थीं, लेकिन आज यह संभव नहीं है. उन्होंने इसका उदाहरण देते हुए कहा कि गोधरा कांड के समय केवल यही मुद्दा मीडिया में छाया रहता था, तब गुजरात के विकास को कभी नहीं दिखाया जाता था.

‘विकास भी लोगों को दिखाई पड़ेगा’

उन्होंने कहा कि आज गांव की भी स्थिति सोशल मीडिया पर तुरंत सामने आ जाती है. उन्होंने उपस्थित इन्फ्लुएंसरों से आज की हकीकत और किए जा रहे विकास के कार्यों को देश के सामने लाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि अगर वास्तविक स्थिति लाई जाएगी, तो विकास भी लोगों को दिखाई पड़ेगा.

सोशल मीडिया के कार्यकर्ता रहे उपस्थित 

इस बैठक में भाजपा संगठन जिले के सभी सोशल मीडिया के कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस मीट बिहार प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी सह विधान पार्षद संजय मयूख, सोशल मीडिया के संयोजक अनमोल शोभित ने भी अपने विचार व्यक्त किए. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: पश्चिमी चंपारण में लगी भीषण आग, 16 घर जलकर खाक