England Team All-Out: क्रिकेट के मैदान पर कभी-कभी ऐसे पल देखने को मिलते हैं जो रिकॉर्ड बुक में नहीं, बल्कि यादों में शर्म के तौर पर दर्ज हो जाते हैं। इंग्लैंड के मिडलसेक्स काउंटी लीग में ऐसा ही एक मुकाबला देखने को मिला, जहां रिचमंड क्रिकेट क्लब की चौथी टीम (Richmond CC 4th XI) मात्र 2 रन पर ऑलआउट हो गई। हैरानी की बात ये रही कि 8 खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए और टीम को 424 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा।
427 रन का लक्ष्य, लेकिन टीम ने सिर्फ 2 रन बनाए
यह मुकाबला रिचमंड CC 4th XI और नॉर्थ लंदन CC 3rd XI के बीच खेला गया। टॉस जीतकर रिचमंड ने गेंदबाजी चुनी, जो उनके लिए भारी साबित हुई। नॉर्थ लंदन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 426 रन बना डाले। इसमें ओपनर डैन सिमंस के शानदार 140 रन शामिल थे, साथ ही टीम को 92 अतिरिक्त रन भी मिले, जिनमें 63 वाइड बॉल थीं।
गेंदबाजों का कहर, बल्लेबाजों की बेबसी
426 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी रिचमंड की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। सिर्फ एक बल्लेबाज ने 1 रन बनाया और एक रन वाइड से आया। बाकी सभी बिना खाता खोले ही लौट गए। गेंदबाजी में नॉर्थ लंदन के मैट रोसन ने कमाल दिखाते हुए 5 विकेट बिना कोई रन दिए चटकाए, जबकि उनके साथी स्पॉटन ने 3 विकेट लेकर टीम को तहस-नहस कर दिया।
कप्तान को दोस्तों से भरनी पड़ी टीम
इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद रिचमंड क्रिकेट क्लब के डिप्टी चेयरमैन स्टीव डीकिन ने बयान दिया कि इस हार के पीछे एक “परफेक्ट स्टॉर्म” जैसी स्थिति थी। उन्होंने बताया कि क्लब के 40 से अधिक खिलाड़ी उस हफ्ते उपलब्ध नहीं थे। कप्तान को मजबूरी में दोस्तों के दोस्तों को बुलाकर टीम तैयार करनी पड़ी, ताकि 11 खिलाड़ी मैदान पर उतारे जा सकें।
“0 पर समेट सकते थे” – विपक्षी गेंदबाज
इस मुकाबले में गेंदबाज स्पॉटन ने भी बयान दिया कि टीम को 0 पर ऑलआउट किया जा सकता था, लेकिन एक वाइड गेंद और एक कैच छूटने के चलते 2 रन बन गए।
यह मुकाबला न सिर्फ इंग्लैंड के क्लब क्रिकेट बल्कि दुनिया भर में सबसे अजीबो-गरीब क्रिकेट स्कोर के तौर पर याद किया जाएगा। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है – यहां तक कि 2 रन पर पूरी टीम का आउट हो जाना भी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H