BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार में आज मंगलवार 27 मई को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
घोड़े ने कर दिया ऐसा बड़ा कांड
बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. बावजूद इसके जमकर शराब की तस्करी हो रही है. तस्कर नए-नए तरीके से तस्करी करते हैं और पुलिस को चकमा देकर निकल जाते हैं. इसी कड़ी में बेतिया जिले के नौतन थाना क्षेत्र से एक अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां शराब तस्करी के मामले में पुलिस ने एक घोड़े को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़े पूरी खबर…
उदय सिंह ने नीतीश सरकार पर बोला हमला
जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा कि सुशासन बाबू या सुशासन की सरकार का नारा बुलंद करने वाली सरकार ने इस शब्द को बदनाम किया है. दरअसल, मंगलवार को जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह पटना जाने के क्रम में एनएच- 27 सिमराही स्थित जिला कार्यालय पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया और उनको फूल मलाओं से लाद दिया. पढ़े पूरी खबर…
तेज प्रताप विवाद में अनुष्का के भाई का बड़ा बयान
लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का फोटो-वीडियो अनुष्का यादव के साथ वायरल होने के बाद बिहार की सियासत में बाढ़ आ गई है. लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित भी कर दिया है. इसी बीच अब अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने सामने आकर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. पढ़े पूरी खबर…
छपरा में हथियार के साथ डांस करने का वीडियो वायरल
बिहार में शादी ब्याह या ऑर्केस्ट्रा में हाथ में तमंचा या हथियार लेकर डांस करना बेहद आम है. प्रशासन द्वारा लाख सख्ती के बावजूद भी ये सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है. ताजा मामला छपरा से सामने आया है. जहां इसुआपुर थाना क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान एक युवक नर्तकी के साथ हाथ में देसी कट्टा लहराते हुए नजर आ रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पढ़े पूरी खबर…
खान सर की पत्नी की तस्वीर आई सामने
पटना के मशहूर खान सर ने शादी रचा ली है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है. लेकिन इन सब के बीच उनकी पत्नी की तस्वीर वायरल हो रही है. लोग सोशल मीडिया पर दावा भी कर रहे हैं और उन्हें बधाई भी दे रहे हैं. हालांकि इस वायरल फोटो की पुष्टि लल्लूराम डॉट कॉम नहीं करता है. पढ़े पूरी खबर…
तेजस्वी के बेटे से मिलने अस्पताल पहुंची CM ममता बनर्जी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं. पत्नी राजश्री ने कोलकाता के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है. राजद परिवार में नए सदस्य के आने से खुशी का माहौल है. सभी एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं. इस बीच तेजस्वी के नए बच्चे को देखने के लिए राज्य की सीएम ममता बनर्जी खुद अस्पताल पहुंची. उन्होंने लालू यादव के पोते को देखा और राजद परिवार को बधाई दिया. पढ़े पूरी खबर…
तेज प्रताप बनाएंगे नई पार्टी!
लालू यादव के बेटे तेजप्रताप के इकरार-ए-इश्क के बाद बिहार की सियासत का पारा हाई हो गया है. बिहार चुनाव को देखते हुए लालू ने आनन-फानन में तेजप्रताप को पार्टी और परिवार से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. इधर, तेजप्रताप को लेकर सोशल मीडिया पर एक और चर्चा शुरु हो गई है. पढ़े पूरी खबर…
2 दिन के दौरे पर बिहार आएंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय दौरे पर बिहार आने वाले हैं. 29 मई 2025 की शाम को वह पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां सबसे पहले पटना एयरपोर्ट पर बने नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे और उसके बाद वह वहां से लेकर भाजपा कार्यालय तक रोड शो करेंगे. उनका रोड 45 मिनट का होगा और इसकी तैयारी राजधानी पटना में चल रही है. पढ़े पूरी खबर…
लालू की बहू ऐश्वर्या राय का बड़ा खुलासा
बिहार के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार में एक फोटो को लेकर बवाल मचा हुआ है. लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे को 12 साल पुराने प्यार का कथित खुलासा करने के बाद पार्टी और परिवार से निकाल दिया है. लेकिन इन सब के बीच लालू यादव की बड़ी बहू और तेज प्रताप यादव की असली पत्नी ऐश्वर्या राय ने मीडिया के सामने आकर कई सनसनीखेज खुलासा किया है. पढ़े पूरी खबर…
बिहार के इस जिले में बारिश से टूटा डायवर्सन
किशनगंज जिले में भारी बारिश के कारण एक अहम डायवर्सन टूट गया है, जिससे 4 गांवों का संपर्क मुख्य सड़क से पूरी तरह कट गया है. इस कारण लगभग 3000 ग्रामीणों की आवाजाही पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों, किसानों और मजदूरों को हो रही है, जो रोजमर्रा के कार्यों के लिए इसी मार्ग का इस्तेमाल करते थे. पढ़े पूरी खबर…
ये भी पढ़ें- Bihar News: भाजपा ने किया सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मीट, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने की शिरकत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें