सुधीर दंतोडिया, भोपाल. मध्य प्रदेश के इंदौर से हनीमून पर शिलांग घूमने गए कारोबारी और उसकी पत्नी लापता हो गए हैं. आखिरी बार दोनों को शिलांग के ओसरा हिल्स इलाके में देखा गया था. वहां से उन्होंने किराए पर एक्टिवा ली थी. जो अब एक पहाड़ी इलाके में लावारिस हालत में मिली है. वहीं अब घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी चिंता जताई है.
सीएम डॉ. मोहन ने एक्स पर लिखा- इंदौर निवासी नवदम्पत्ति राजा और पत्नी सोनम रघुवंशी के मेघालय घूमने के दौरान शिलांग की ओसरा हिल्स में लापता होने की खबर अत्यंत चिंताजनक है. इस संबंध में मैंने मेघालय के सीएम कॉनराड कोंगकल संगमा से फोन पर बात कर इस मामले पर चर्चा कर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि उनका पुलिस-प्रशासन गंभीरता से नवदम्पत्ति की लोकेशन का पता लगाने के लिए प्रयासरत है. साथ ही हरसंभव सहायता के लिए भी आश्वस्त किया.
इसे भी पढ़ें- हनीमून पर शिलांग घूमने गए नव दंपति लापता: संवेदनशील इलाके में मिली गाड़ी, 15 दिन पहले इंदौर में हुई थी शादी
सीएम ने आगे लिखा- मैंने मध्य प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस मामले में मेघालय प्रशासन से निरंतर संपर्क में रहने और समन्वय के लिए निर्देशित किया है. ईश्वर से प्रार्थना है कि राजा और सोनम सकुशल अपने घर वापस लौटें, हम उनकी सुरक्षित वापसी के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ प्रयासरत हैं.
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, राजा रघुवंशी (30) और सोनम रघुवंशी (25) की 11 मई को शादी हुई थी. उसके बाद 20 मई को दोनों घूमने के लिए मेघालय और अन्य स्थान पर गए थे. बताया जा रहा है कि 26 मई को उनके परिजनों की दोपहर में बात हुई थी. उनका कहना था कि वह अभी मेघालय के शिलांग में है. यहां पर उन्होंने होटल को खाली करने के बाद नाश्ता किया और उसके बाद अचानक से उनका फोन बंद आने लगा. किसी तरह का कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था.
इसके बाद ने परिजनों ने तत्काल इंदौर क्राइम ब्रांच से संपर्क किया. वहीं इंदौर पुलिस ने मेघालय पुलिस से संपर्क कर लापता हुए दंपति को तलाशने के लिए अभियान की शुरुआत की. बताया जा रहा है कि उन्होंने जो किराए पर एक्टिवा ली थी, वह भी लावारिस हालत में मिली है, जिसमें चाबी लगी हुई है, लेकिन दंपति का कोई पता नहीं चल पाया है. दंपति के दो परिजन शिलांग के लिए रवाना हो गए हैं. अब वह भी वहां पर उनकी तलाश कर रहे हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें