रायपुर- डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बलात्कार को दोषी करार दिए जाने के बाद हो रहे हिंसक आंदोलन के बीच सुरक्षा के मद्देनजर देशभर में ट्रेने रद्द कर दी गई है. छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली करीब आधा दर्जन ट्रेने प्रभावित हुई है. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, दुर्ग-जम्मू तवी एक्सप्रेस, जयपुर-दुर्ग एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक राम रहीम के लाखों समर्थक हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश और दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं. बेकाबू हालात की वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, 18237 छत्तीसगढ एक्सप्रेस, 18216 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस, 18213 दुर्ग-जयपुर एक्सप्रेस, 18214 जयपुर-दुर्ग एक्सप्रेस को रद्द किया गया है.

राम रहीम के समर्थकों ने दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन में रीवां एक्सप्रेस की कई बोगियों को आग के हवाले कर दिया था. पंजाब के एक रेलवे स्टेशन में भी जमकर तोड़फोड़ करने के बाद आग लगाकर फूंक दिया. लिहाजा सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है.