चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 20 अधिकारियों के तबादले किए हैं, जिनमें 6 आईएएस, 11 पीसीएस और 3 आईएफएस अधिकारी शामिल हैं। इस फेरबदल के तहत कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
आईएएस भवना गर्ग को प्रिंसिपल सेक्रेटरी (जेल) नियुक्त किया गया है। आईएएस नवजोत कौर को अतिरिक्त सचिव (कार्मिक विभाग) और आबकारी विभाग के निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस मोहम्मद तय्यब को पंजाब इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड का निदेशक बनाया गया है।
- आईएएस मोनीश कुमार को विशेष सचिव (तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण) का पद सौंपा गया है।
तुरंत कार्यभार संभालने के निर्देश
पंजाब सरकार ने सभी तबादला किए गए अधिकारियों को तत्काल अपने नए कार्यस्थल पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं। आदेशों के अनुसार, आईएएस और पीसीएस दोनों अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

पिछले फेरबदल का भी जिक्र
इससे पहले भी पंजाब सरकार ने प्रशासनिक बदलाव करते हुए 3 आईएएस और 9 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए थे। उस दौरान संयम अग्रवाल को उच्च शिक्षा का निदेशक नियुक्त किया गया था। इसके अलावा, विभिन्न विभागों में अन्य अधिकारियों की नियुक्तियां भी की गई थीं। इन फेरबदल के कारण राज्य के प्रशासन में कई बदलाव देखने को मिले थे।
- UP में ईवी उत्पादन को विस्तार देगा TATA समूह, नए मॉडलों के विकास पर भी चल रहा काम
- राजधानी में ‘फिल्म धुरंधर’ के शो के दौरान हंगामा: बीच में रोकनी पड़ी मूवी, वीडियो वायरल
- छत्तीसगढ़ : अब तक 87 लाख टन धान की खरीदी, किसानों को 7 हजार 771 करोड़ का हो चुका भुगतान, 1.93 लाख टन अवैध धान भी जब्त
- जबलपुर में इलाज के नाम पर लोगों को पढ़ाई जा रही बाइबल! विश्व हिंदू परिषद ने घर पर बोला धावा, धर्मांतरण का लगाया आरोप
- UP में टूरिज्म बूम : टाटा समूह के ताज, विवांता और सिलेक्शन्स ब्रांड के होटल्स के बड़े विस्तार की तैयारी


