चंद्रकांत/बक्सर: जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में हुए हत्याकांड को लेकर जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने इस घटना की तुलना जलियांवाला बाग नरसंहार से करते हुए कहा कि बिहार में हालात उससे भी बदतर हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में रावण राज कायम हो गया है और सत्ता पक्ष के लोग धृतराष्ट्र की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि विपक्ष विभीषण बना हुआ है.
‘यह न्याय और संविधान पर हमला है’
सांसद ने कहा कि अहियापुर की घटना सिर्फ एक गांव या जाति की त्रासदी नहीं, बल्कि यह न्याय और संविधान पर हमला है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों के 5 सदस्य मारे गए, जो सभी यादव समुदाय से थे. क्या यह माना जाए कि अब यादवों के वोट के बिना ही सरकार बन सकती है? उन्होंने सवाल किया कि पूरे राज्य में छाई चुप्पी क्या अपराधियों को संरक्षण देने की साजिश है?
‘यह कोई पहली घटना नहीं है’
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कोई पहली घटना नहीं है. 4 साल पहले भी वह राजपुर आए थे, जब मनोज और संतोष के खिलाफ आवाज उठी थी. फिर सत्येंद्र यादव के साथ हुई घटना और एक अन्य हत्या के मामले में भी वे यहां पहुंचे थे, लेकिन आज तक इन मामलों में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासनिक लापरवाही और राजनीतिक संरक्षण ने अपराधियों के हौसले बुलंद कर दिए हैं.
‘स्पेशल टीम से जांच कराई जाए’
पप्पू यादव ने मांग की कि अहियापुर हत्याकांड की निष्पक्ष और स्पेशल टीम से जांच कराई जाए. उन्होंने पीड़ित परिवारों को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा देने, एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और सुरक्षा प्रदान करने की मांग की. उन्होंने कहा कि यदि जल्द न्याय नहीं मिला, तो वे यह मामला राज्यपाल और हाई कोर्ट तक ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि वह पहले ही एडीजी लॉ एंड ऑर्डर से मुलाकात कर चुके हैं.
‘इतनी हत्याएं क्यों हो रही हैं?’
उन्होंने बक्सर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि अहियापुर के बाद वासुदेवा में हत्या हुई, फिर चौसा में भी एक युवक की जान ले ली गई. आखिर एक ही जिले में एक सप्ताह के भीतर इतनी हत्याएं क्यों हो रही हैं? क्या राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज बची है?
‘जनता की आवाज बुलंद करेगी’
सांसद यादव ने कहा कि बिहार में शराब माफिया, बालू माफिया और ड्रग्स माफिया को खुला संरक्षण प्राप्त है. ये माफिया अब आम जनता की जिंदगी पर हावी हो गए हैं. उन्होंने कहा कि जब अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिलता है, तब समाज की आत्मा कुचली जाती है. उन्होंने सवाल किया कि जो अपने कार्यकर्ताओं की रक्षा नहीं कर सकते, वे बिहार को कैसे सुरक्षित रख पाएंगे? उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द न्याय नहीं मिला, तो जन अधिकार पार्टी आंदोलन छेड़ेगी और सड़कों पर उतरकर जनता की आवाज बुलंद करेगी. मौके पर पूर्व विधायक रामचंद्र यादव के साथ-साथ सत्येंद्र कुमार सिंह मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव पर गिरी गाज, पार्टी ने 6 साल के लिए किया निष्कासित, जानें पूरा मामला?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें