रायपुर- अवैध तरीके से कबाड़ और स्क्रैप का व्यापार करने वालों के विरुद्ध रायपुर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. थाना खमतराई, उरला, धरसींवा, आमानाका एवं कबीर नगर क्षेत्र के 11 यार्डों में अवैध रूप से स्क्रैपिंग एवं कबाड़ का काम चल रहा था. लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर रायपुर पुलिस की 50 से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम ने रेड मारी. इस दौरान 40 टन स्क्रैप  जब्त की गई. इसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए आकी गई है. थाना खमतराई क्षेत्र में 6, उरला में 3, आमानाका में 1 एवं कबीर नगर में 1  कबाड़ियों और स्क्रैप पकड़ा गया.

इसके साथ ही थाना धरसींवा क्षेत्र के यार्ड में अवैध रूप से जुआ खेलते 7 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया. जिनके कब्जे से नगदी 10,470 रुपए एवं 14 नग मोबाईल जब्त किया गया. एक आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से रखे 140 लीटर डीजल की जब्ती की गई.

पुलिस ने बताया कि सिविल लाईन, पुरानी बस्ती एवं कोतवाली के थाना प्रभारियों समेत लगभग 50 अधिकारियों व कर्मचारी की अलग-अलग टीमों का गठन कर खमतराई, उरला, धरसींवा, आमानाका एवं कबीर नगर क्षेत्र में छापेमारी की गई. 11 प्रकरण एवं 19 आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई की गई.

इन आरोपियों पर की कार्रवाई

  1. आरोपी मो. आशु, मो. शामु कुरैशी एवं पिन्टु के कब्जे से ट्रक क्रमांक सीजी/04 जे/5058 में अवैध रूप से रखे लोहे का स्क्रैप एवं लोहा करीब 12 टन जब्त किया. इसकी कीमत 3 लाख रुपए बताई गई. आरोपियों को गिरफ्तार कर कबीरनगर थाना में केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की गई.
  2. आरोपी नेक मोहम्मद एवं जय प्रकाश ध्रुव के कब्जे से ट्रक क्रमांक सीजी/04/जेसी 5926 करीब 6 टन जब्त कर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. उनके विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध कायम किया गया.
  3. आरोपी मिर्जा समीर बेग, हिम्मतलाल जांगड़े एवं मोहम्मद परवेज के कब्जे से 10 नग टायर कीमती 16,000 रुपए, 2 नग ट्रक का डिस्क, 1 नग रोड रोलर गेयर बाक्स कीमती 6000 रुपए एवं 2 नग ट्रक का पुराना गेयर बाक्स कीमती 40,000 रुपए जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी के विरुद्ध थाना उरला में केस दर्ज की गई.
  4. आरोपी दिनेश साहू, शिव अग्रवाल एवं योगेश धु्व के कब्जे से 16 टन कीमती 3 लाख, 2 टन यार्ड एवं 12 नग टायर जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध कायम कर अग्रिम कार्यवाही की गई.
  5. आरोपी मनोज शाह के कब्जे से अवैध रूप से रखे 140 लीटर डीजल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना धरसीवा में अग्रिम कार्यवाही की गई.
  6. धरसीवा क्षेत्रान्तर्गत यार्ड में आरोपीगण कमलेश नौरंगे, बिट्टू शाह, अजय शाह, विजय मण्डल, मनोज शाह, दयाशंकर यादव एवं नागमणी द्वारा जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के कब्जे से नगदी 10,470 रू. 14 नग मोबाईल जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना धरसीवा में जुआ एक्ट तहत कार्यवाही की गई.