Rajasthan News: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा वर्ष 2025 की 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किए जाने के बाद राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों के मोबाइल फोन के उपयोग और धार्मिक गतिविधियों पर लगाई गई रोक के सकारात्मक नतीजे सामने आए हैं, जिससे सरकारी स्कूलों के परिणामों में सुधार हुआ है।

शिक्षा में अनुशासन का असर
मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि पहले शिक्षक क्लास में पढ़ाते समय मोबाइल फोन पर बात करते थे या स्कूल समय में धार्मिक गतिविधियों के कारण अनुपस्थित रहते थे। लेकिन अब इन पर सख्ती से रोक लगाई गई है। इसका असर यह हुआ कि शिक्षकों का ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित हुआ और छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन में सुधार आया।
राजस्थान बोर्ड ने बुधवार शाम 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए। इस वर्ष कुल 10,94,186 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 10,71,460 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। कुल परिणाम 93.60% रहा, जो पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर है।
लड़कियों का दबदबा कायम
इस बार भी बेटियों ने बाजी मारी है। छात्राओं का पासिंग प्रतिशत 94.08% रहा, जबकि छात्रों का प्रतिशत 93.16% दर्ज हुआ। फर्स्ट डिवीजन में पास होने वालों में 2,77,229 छात्राएं और 2,69,141 छात्र शामिल रहे।
2020 से 2025 तक का रिजल्ट ट्रेंड
- 2025 – 93.60%
- 2024 – 93.04%
- 2023 – 90.49%
- 2022 – 82.89%
- 2021 – 99.56% (कोविड काल में आंतरिक मूल्यांकन)
- 2020 – 80.63%
परीक्षा आयोजन में पारदर्शिता
इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षाएं 6 मार्च से 4 अप्रैल के बीच एकल पाली में आयोजित की गई थीं। परीक्षा आयोजन में अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया।
पढ़ें ये खबरें
- Tejashwi Yadav Voder ID: तेजस्वी के 2 वोटर आईडी रखने का मामला, नितिन नबीन ने कहा- जनता इनके चेहरे पर कालिख पोतेगी
- बड़ी खबरः युवक युवती का दिनदहाड़े अपहरण, कुछ लोग कार में बिठाकर ले गए, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
- मुरादाबाद में महिला का प्राइवेट पार्ट दबाकर भागा युवक, घटना CCTV कैमरे में कैद, VIDEO हुआ वायरल
- यूरिया खाद न मिलने पर किसानों का हंगामा: मंडी पर किया प्रदर्शन, पुलिस और आला अधिकारियों ने पहुंचकर मामला कराया शांत
- Ankita Lokhande ने शेयर किया Vicky Jain के बर्थडे पार्टी का शानदार वीडियो, नाचते-गाते नजर आए कई एक्टर्स …