Rajasthan Accident: राजस्थान के झालावाड़ में गुरुवार रात करीब 9:30 बजे सिटी फोरलेन पर जमुनिया के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ. खाटू श्याम जी जा रही झालावाड़ डिपो की रोडवेज बस, ओवरटेक करने के प्रयास में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 से 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. मृत महिला की पहचान राम कन्या बाई (पत्नी छीतर लाल, निवासी सुकेत) के रूप में हुई है.

हादसे के समय बस में करीब 20 यात्री सवार थे. बस चालक शंभूदयाल ने बताया कि सामने से आ रहे ट्रक का ड्राइवर नशे में था और बस का ब्रेक भी फेल हो गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ. कंडक्टर राधेश्याम लोधा ने बताया कि वह टिकट चेक कर रहे थे, तभी जोरदार झटका लगा और उन्हें आगे का कुछ याद नहीं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए, खासकर केबिन और कंडक्टर साइड पर बैठे यात्री बुरी तरह घायल हो गए.
हादसे के बाद सभी घायलों को तुरंत एंबुलेंस के जरिए झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने राम कन्या बाई को मृत घोषित कर दिया, और उनका शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. घायलों में नूर अली, साजिद, द्वारका लाल, गुलफशा, राधेश्याम (कंडक्टर), शंभू लाल (चालक), सचिन यादव, राहुल, शाहरुख मंसूरी, अब्दुल राशिद और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं. घायलों का इलाज अस्पताल के इमरजेंसी और आईसीयू वार्ड में चल रहा है, जिसमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ट्रक ड्राइवर के नशे में होने और बस के ब्रेक फेल होने को हादसे का कारण माना जा रहा है. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की गहन जांच कर रही है.
पढ़ें ये खबरें
- ‘नागरिकों को मातृभाषा के लिए उत्पीड़न की धमकी देना असंवैधानिक…’ दीदी ने भाजपा पर साधा निशाना तो असम के सीएम बोले – हमारी लड़ाई केवल घुसपैठियों के खिलाफ
- ENG vs IND 4th Test: केएल राहुल चुपके से बनाने जा रहे ये महारिकॉर्ड, 11 रन बनाते ही रचेंगे इतिहास
- ड्रग्स रैकेट का फूटा भांडा: 2 गिरफ्तार, लड़कियों के जरिए होती थी सप्लाई, पार्टी में युवाओं को बनाती थी निशाना, वजन घटाने के नाम पर होती थी शुरुआत
- ADG Kundan Krishnan : एडीजी कुंदन कृष्णन ने बयान पर जताया खेद, किसानों से मांगी माफी
- छांगुर बाबा पर बरसे योगी के मंत्री, संजय निषाद ने कहा- ऐसी कार्रवाई हो कि भविष्य में कोई और छांगुर बाबा पैदा न हो