Rajasthan Accident: राजस्थान के झालावाड़ में गुरुवार रात करीब 9:30 बजे सिटी फोरलेन पर जमुनिया के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ. खाटू श्याम जी जा रही झालावाड़ डिपो की रोडवेज बस, ओवरटेक करने के प्रयास में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 से 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. मृत महिला की पहचान राम कन्या बाई (पत्नी छीतर लाल, निवासी सुकेत) के रूप में हुई है.

हादसे के समय बस में करीब 20 यात्री सवार थे. बस चालक शंभूदयाल ने बताया कि सामने से आ रहे ट्रक का ड्राइवर नशे में था और बस का ब्रेक भी फेल हो गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ. कंडक्टर राधेश्याम लोधा ने बताया कि वह टिकट चेक कर रहे थे, तभी जोरदार झटका लगा और उन्हें आगे का कुछ याद नहीं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए, खासकर केबिन और कंडक्टर साइड पर बैठे यात्री बुरी तरह घायल हो गए.
हादसे के बाद सभी घायलों को तुरंत एंबुलेंस के जरिए झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने राम कन्या बाई को मृत घोषित कर दिया, और उनका शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. घायलों में नूर अली, साजिद, द्वारका लाल, गुलफशा, राधेश्याम (कंडक्टर), शंभू लाल (चालक), सचिन यादव, राहुल, शाहरुख मंसूरी, अब्दुल राशिद और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं. घायलों का इलाज अस्पताल के इमरजेंसी और आईसीयू वार्ड में चल रहा है, जिसमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ट्रक ड्राइवर के नशे में होने और बस के ब्रेक फेल होने को हादसे का कारण माना जा रहा है. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की गहन जांच कर रही है.
पढ़ें ये खबरें
- शहडोल बना MP का सबसे ठंडा शहर, हाड़ कंपाने वाली ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, 6.9 डिग्री पहुंचा तापमान
- MP TOP NEWS TODAY: लाडली बहनों को मिले 1500, SIR को लेकर Congress की बैठक, ट्रेन के टॉयलेट में लिखा ‘पाक जिंदाबाद’, ‘दिल्ली ब्लास्ट पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पद यात्रा रोकने की कोशिश’, काफिले की गाड़ियां टकराने से मंत्री चोटिल, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- बीजेपी कार्यालय में लगा मंत्रियों का जमावड़ा, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री ने कई मुद्दों पर की वन टू वन चर्चा
- क्रेशर और भू-माफियाओं का आतंक! पहले लिया मुआवजा, फिर निजी बताकर बेच दी सरकारी जमीन, आदिवासी और गोंड समाज का सालों पुराना रास्ता बंद
- Today’s Top News : मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद 9 मरीजों की बिगड़ी तबीयत, बिलासपुर रेल हादसे में घायल छात्रा की मौत, आयुष्मान भारत योजना में लापरवाही पर 3 अस्पताल सस्पेंड, वीडियो कॉल पर की शादी; फिर दोस्त से मनवाई सुहागरात, कथावाचक ने सतनामी समाज के लिए कहे आपत्तिजनक शब्द… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
