मुंबई. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में महाराष्ट्र की 17 सीटों में से मुंबई की छह सीटों में भी मतदान चल रहा है. मुंबई में रहने वाली देश के नामचीन हस्तियां अपने-अपने मतदान केंद्रों में जाकर मतदान कर रही है. इन सबसे बीच बैटिंग लीजेंड सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजली के साथ उनकी बेटी सारा और बेटे अर्जुन ने पहली बार वोट किया.
मतदान से पहले सचिन तेंदुलकर ने सारा और अर्जुन के पहली बार मतदान करने की जानकारी देते हुए अन्य लोगों से भी पूरे उत्साह के साथ मतदान करने की अपील की. वहीं बांद्रा के पोलिंग सेंटर नंबर 203 में सोमवार को वोट डालने के बाद सचिन तेंदुलकर ने एक बार फिर से प्रत्येक नागरिक को उसके मतदान का हक याद दिलाते हुए जहां के वे मतदाता हैं, वहां मतदान करें.
मतदान करने वाले खिलाड़ियों में केवल सचिन तेंदुलकर ही नहीं है, बल्कि बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और चेतेश्वर पुजारा ने भी परिवार के साथ आकर न केवल वोट दिया, बल्कि दूसरे मतदाताओं से भी मतदान करने की अपील की.
Go out there and vote … it’s your right 🇮🇳 pic.twitter.com/pE3aWHf4Wd
— Sania Mirza (@MirzaSania) April 11, 2019