बिलासपुर. सोनोग्राफी सेंटर को अनुमति देने के नाम पर डॉक्टर से पचास हजार रुपए रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो ने पीसीपीएनडीटी एक्ट के नोडल अधिकारी को गिरफ्तार किया है. मामले में एसीबी की कार्रवाई जारी है.
जानकारी के अनुसार, सोनोग्राफी सेंटर के लिए अनुमति देने के लिए डॉक्टर राहुल जैसवाल से पीसीपीएनडीटी एक्ट के नोडल अधिकारी अविनाश खरे ने रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत डॉ जैसवाल ने एसीबी से की थी. इस पर एसीबी ने अपने स्तर पर पड़ताल करने के बाद नोडल अधिकारी को रंगे हाथ पकरने के लिए जाल बुना और डॉक्टर जैसवाल ने अविनाश खरे को पैसा देकर संकेत किया. एसीबी की टीम ने सीएमओ ऑफिस में दबिश दिया.