England Lions vs India A: टीम इंडिया में 8 साल बाद वापसी करने वाले करुण नायर ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ हो रहे पहले मुकाबले में फिफ्टी जमा दी है. घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड की धरती पर करुण बढ़िया रंग में दिख रहे हैं.

England Lions vs India A: 8 साल के लंबे इंतजार के बाद करुण नायर ने टीम इंडिया में वापसी की और पहले ही इम्तिहान में वो पास हो गए हैं. इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए और सीनियर टीम में चुने गए करुण नायर ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले ही मैच में फिफ्टी ठोककर सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने कमाल की बैटिंग की और फैंस का दिल जीत लिया. नायर ने बता दिया उनमें बहुत क्रिकेट बचा हुआ है. टीम इंडिया को 2 विकेट जल्दी गिरने के बाद करुण तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे. पहले तो उन्होंने पारी संभाली और फिर अपने शॉट खेले. उन्होंने 85 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की, जिसमें 9 चौके शामिल रहे.
दरअसल, आईपीएल 2025 के बीच इंग्लैंड में इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच पहला अनाधिकारिक टेस्ट कैंटरबरी में शुरू हो चुका है. इंग्लैंड लायंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत ए की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने शुरुआती दो विकेट जल्दी खो दिए हैं. सलामी जोड़ी के तौर पर पारी की शुरुआत करने उतरे अभिमन्यु ईश्वरन और यशस्वी जायसवाल 51 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे, इसके बाद करुण नायर और सरफराज खान ने पारी को संभाला.
नंबर तीन या फिर नंबर 3 पर करुण बैटिंग करते दिखेंगे, क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले ही मैच में फिफ्टी ठोककर अपना दावा मजबूत कर लिया है. वो इस पारी को शतक में तब्दील करना चाहेंगे. खबर लिखे जाने तक इंडिया ने 39 ओवरों में 2 विकेट खोकर 132 रन बना लिए हैं. करुण 53 जबकि सरफराज खान 35 रनों पर नाबाद हैं.
तिहरा शतक ठोक चुके हैं करुण नायर
ये वही करुण नायर हैं, जिन्होंने साल 2016 में टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जमाया था. लेकिन 2017 में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. फिर 2018 के इंग्लैंड दौरे पर पूरी सीरीज में बेंच पर हे. इसके बाद टीम से उनकी छुट्टी हो गई और 8 साल तक बाहर रहे. उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर दोबारा टीम इंडिया में वापसी की है.
घरेलू क्रिकेट में बरसाए थे रन
करुण ने घरेलू क्रिकेट में खूब मेहनत की. पिछला साल उनका बहुत बढ़िया गया था. सबसे पहले करुण ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में विदर्भ के लिए खेलते हुए 58 की औसत से 860 रन बनाए, जिसमें 4 शतक शामिल रहे. फाइनल मैच में 135 और 85 रन की पारियां खेली थीं और टीम को खिताब दिलाने में अहम रोल अदा किया था. फिर विजय हजारे ट्रॉफी में 9 मैचों में 5 शतकों की मदद से 779 रन ठोककर सुर्खियां बटोरीं. इसके बाद आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स में आए और तूफानी अंदाज में बैटिंग की. अब वो इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए और सीनियर टीम का हिस्सा हैं.
कैसा है करुण नायर का टेस्ट करियर?
करुण नायर के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने भारत के लिए अब तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 374 रन बनाए हैं. अब एक बार फिर उन्हें टीम इंडिया की सफेद जर्सी पहनने का मौका मिला है. वो 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में विराट कोहली के संन्यास के बाद मिडिल ऑर्डर में नजर आ सकते हैं.
England Lions vs India A मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत ए- अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, हर्ष दुबे, अंशुल कंबोज, हर्षित राणा, मुकेश कुमार
इंग्लैंड लायंस- टॉम हेन्स, बेन मैककिनी, एमिलियो गे, मैक्स होल्डन, जेम्स रेव (विकेटकीपर/कप्तान), डैन मूसली, रेहान अहमद, जमान अख्तर, एडी जैक, जोश हल, अजीत डेल.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक