अनमोल मिश्रा, सतना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 31 मई को सुबह भोपाल के जंबूरी मैदान से सतना एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अब यहां से छोटे 19 सीटर विमानों की उड़ान सेवा शुरू की जाएगी। इस सेवा से सतना, पन्ना, मैहर, चित्रकूट और सीधी जैसे जिलों को सीधा लाभ मिलेगा।

हवाई यात्रा को लेकर महिलाएं बेहद प्रसन्न

इस एयरपोर्ट से आज पहली उड़ान भरेगी जाएगी, जिसमें आदिवासी महिलाएं सतना से रीवा तक यात्रा करेंगी। इस यात्रा में छोटी बाई कोल, बूटी कोल, संगीता कोल, सुमित्रा आदिवासी, रीतू कोल, मैना देवी कोल और भूरी कोल का नाम शामिल हैं। हवाई यात्रा करने को लेकर महिलाएं बेहद प्रसन्न हैं उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री मोदी वायु सेना के विशेष विमान से पहुंचे भोपाल, हेलीकॉप्टर से सभा स्थल जंबूरी मैदान के लिए हुए रवाना

कार्यक्रम स्थल पहुंचे मुख्य अतिथि

सतना एयरपोर्ट के लोकार्पण कार्यक्रम स्थल पहुंचे मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री सहकारी एवं नागरिक उड्डयन मंत्रालय मुरलीधर मोहोल, मंत्री दिलीप जायसवाल एवं सांसद सतना गणेश सिंह सहित सभी जनप्रतिनिधि स्वागत के बाद मुख्य अतिथियों का उद्बोधन शुरू होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी भोपाल से सतना एयरपोर्ट का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H