सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर- यातायात पुलिस में पदस्थ समस्त अधिकारी व कर्मचारियों के लिए सोमवार को रविंद्र मंच कालीबाड़ी में सम्मान समारोह आयोजित की गई. कार्यक्रम के दौरान एएसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने अधिकारी कर्मचारियों को विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए शुभकामनाएं दी एवं शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया. साथ ही अपने परिवार को वक्त बिताने के लिए टाइम मैनेजमेंट करने का गुर सिखाया.

इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर शहर प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात एमआर मंडावी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर शतानंद सिंह विंध्यराज,  सतीश ठाकुर के साथ यातायात रायपुर में पदस्थ समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए.

इस दौरान एमआर मंडावी ने बताया कि पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर द्वारा यातायात सम्मेलन कर अधिकारी कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज के निर्देशों को आप सब तक पहुंचाना एवं निर्देशों का पालन करना मुख्य उद्देश्य था.

कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश कुमार ठाकुर एवं सदानंद सिंह विंध्यराज द्वारा अधिकारी कर्मचारियों उनके कर्तव्यों का बोध कराते हुए एक अच्छे अनुशासित होकर ईमानदार छवि बनाने हेतु प्रोत्साहित किया. साथ ही जवानों को उठो जवानों बढ़ो जवानो कर्तव्य मार्ग पर कभी ना रुकना कविता एवं गीत के माध्यम से निष्ठा पूर्वक कर्तव्य निर्वहन करने हेतु प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम समापन उपरांत समस्त अधिकारी कर्मचारियों के लिए सामूहिक भोज का आयोजन रखा गया था.