Rajasthan News: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को जयपुर पहुंचे, जहां उन्होंने अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लिया। दिल्ली से सुबह 11:10 बजे फ्लाइट से रवाना होकर नड्डा जैसे ही जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
जयपुर पहुंचने के बाद उनका पहला पड़ाव एमएनआईटी विवेकानंद लेक्चर थियेटर कॉम्प्लेक्स रहा, जहां उन्होंने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। दोपहर करीब 1:50 बजे वे वहां से निकलकर झालाना RIC पहुंचेंगे जहां अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर केंद्रित कार्यक्रम आयोजित है।

इस कार्यक्रम के बाद नड्डा और मुख्यमंत्री शर्मा ने एक खुली जीप यात्रा के जरिए जवाहर सर्किल से एंटरटेनमेंट पैराडाइज तक यात्रा करेंगे। इस दौरान सड़क के दोनों ओर महिलाओं ने तिरंगा लेकर मानव श्रृंखला बनाकर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। करीब 3:40 बजे दोनों नेता एंटरटेनमेंट पैराडाइज स्थित सेंट्रल लॉन पहुंचेंगे, जहां मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।
कार्यक्रम में भाजपा के महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं के साथ-साथ प्रदेश और जिला स्तर के कई पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, और जयपुर संभाग के मंडल अध्यक्ष बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भोपाल में आयोजित महासम्मेलन के समानांतर आयोजित किया गया, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं अहिल्याबाई होल्कर को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अतिरिक्त जेपी नड्डा शाम 6:20 बजे मुख्यमंत्री आवास भी पहुंचेंगे, जहां उन्होंने राज्य नेतृत्व के साथ संगठनात्मक और प्रशासनिक विषयों पर चर्चा हो सकती है।
पढ़ें ये खबरें
- ‘भाजपा का कुकर्म, धर्म में भी अधर्म…’, योगी सरकार पर भड़के अखिलेश, कहा- भाजपाई सांसद का कमीशन का खेला चलता है, उसके बाद विधायक…
- ‘आपको कैसे पता चीन ने जमीन हड़प ली’, राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट ने सख्त नसीहत देते हुए फटकार लगाई, कहा-कोई सच्चा भारतीय ऐसा नहीं कहेगा
- बस्तर की चर्चित प्लास्टिक सड़क पहली बारिश में ही धराशाई, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा…
- ‘तेजस्वी-राहुल ने किया गाली देने वाला काम’, चुनाव से पहले EC और विपक्ष के बीच छिड़े ‘कोल्ड वॉर’ पर गिरिराज सिंह का बड़ा बयान
- बड़ी खबरः बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को बताया महिला तस्कर, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के खिलाफ MP में मामला दर्ज