सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि वह लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा आदर्श आचार संहिता का कथित रूप से उल्लंघन करने के मामले पर मंगलवार को सुनवाई करेगा। कांग्रेस सांसद सुष्मितादेव ने इस संबंध में याचिका दायर कर दी है। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि देव की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी। …………………………

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के हवाले से की गई ‘चौकीदार चोर है’ की टिप्पणी पर एक बार फिर खेद जताया है।  शीर्ष अदालत में सोमवार को उन्होंने इस संबंध में एक नया हलफनामा दाखिल किया। अब इस मामले की आज मंगलवार को सुनवाई होगी।

………………………..

आतंकी संगठन आईएस का प्रमुख अबू बकर अल-बगदादी पिछले पांच वर्षों में पहली बार दिखाई दिया है। आईएस की ओर से जारी प्रोपेगैंडा वीडियो में बगदादी ने मारे गए आतंकियों का बदला लेने की कसम खाई है। इससे पहले बगदादी ने जुलाई 2014 में इराक के मोसुल में ग्रेट मस्जिद में अपना अंतिम उपदेश दिया था।

……………………….

रेलवे, बैंक और सरकारी व निजी कंपनियों की ओर से ग्राहकों को एक मई से कई तरह की राहत मिलने जा रही हैं। इसमें सबसे बड़ी राहत होगी कि मोबाइल सिम खरीदने के लिए आधार कार्ड जरूरी नहीं होगा। वहीं 40 करोड़ ग्राहकों वाला एसबीआई का कर्ज एक मई से सस्ता हो सकता है।

………………………………..

गृह मंत्रालय ने कहा कि चक्रवात ‘फेनी’ के कारण मंगलवार को बहुत तेज तूफान में परिवर्तित होने की आशंका है। इसके मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और भारतीय तटरक्षक बल को हाई अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही सभी मछुआरों को समुद्र में न जाने के लिए कहा गया है।

………………………

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस के 40 विधायक उनके संपर्क में हैं। आम चुनाव के नतीजे आने के बाद ये विधायक अपनी पार्टी छोड़ देंगे। श्रीरामपुर में एक चुनावी रैली के दौरान मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री पद की महत्वाकांक्षा पर मोदी ने कहा, चंद सीटों के दम पर, दीदी आप दिल्ली नहीं पहुंच सकतीं। दिल्ली अभी दूर है।

……………………………

भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने एक बार फिर अपनी किंगफिशर एयरलाइंस के लिए हासिल किए गए कर्ज की पूरी रकम भारतीय बैंकों को लौटाने की पेशकश की है। जेट एयरवेज की बंदी की आलोचना करते हुए माल्या ने सोमवार को ट्विटर के जरिये यह प्रस्ताव दिया।

…………………………..

पाकिस्तान की सेना ने माना है कि उसके देश में आंतकवादी और जिहादी समूह मौजूद हैं। पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ अभी काफी कदम उठाने की जरूरत है। इसके साथ उन्होंने देश में मौजूद मदरसों पर नकेल कसने की भी बात कही।

………………………….

दिल्ली भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर लगभग 400 वकीलों ने पार्टी का का दामन थामा। प्रदेश कार्यालय में आयोजित अधिवक्ता चले भाजपा की ओर कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू की उपस्थिति में वकीलों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

……………………….

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुसंख्यकों को कोसने वाले अब खुद के हिंदू होने पर गर्व का दावा कर रहे हैं। जेटली ने ब्लॉग में कहा कि बगैर सांप्रदायिक हुए धार्मिक मनोभाव रखने वाला आकांक्षी मध्यम वर्ग धर्मनिरपेक्षता की परिभाषा के तौर पर बहुसंख्यकों को कोसना स्वीकार नहीं करेगा।