दिल्ली. ईस्टर के मौके पर हुए हमलों के बाद की गई छापेमारी में एक मकान से बरामद सफेद कपड़ों के आधार पर यह दावा किया जा रहा है कि महिला हमलावर शायद बौद्ध मंदिरों को निशाना बनाने की योजना बना रही हैं।

ईस्टर के दिन हमले के बाद पूर्वी प्रांत के संतामुरुतु में छापेमारी के दौरान एक मकान से पुलिस को स्कर्ट और सफेद ब्लाउज मिले थे।

इसके बाद श्रीलंकाई खुफिया एजेंसी को जानकारी मिली कि स्थानीय आतंकवादी संगठन नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) की महिला हमलावर संभवत: बौद्ध अनुयायी बनकर मंदिरों पर हमले की योजना बना रही हैं।