Rajasthan News: राजस्थान में कोरोना संक्रमण एक बार फिर चिंता का विषय बनता जा रहा है। इस साल अब तक राज्य में कोविड-19 के कुल 69 मामले सामने आ चुके हैं। शुक्रवार (30 मई) को स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि जयपुर में सबसे ज्यादा 33 केस दर्ज किए गए हैं, जबकि उदयपुर में 10, जोधपुर में 8, और बीकानेर में 5 मरीजों की पुष्टि हुई है।

केंद्र की चेतावनी और अलर्ट
देशभर में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को सतर्क रहने की सलाह दी है। राज्यों से कहा गया है कि वे भीड़भाड़ वाले आयोजनों को टालें, फेस मास्क के उपयोग को बढ़ावा दें और कोविड की रोकथाम के सभी जरूरी उपाय अपनाएं। केंद्र ने 2 जून तक सभी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों और स्वास्थ्य संस्थानों में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, दवाओं और PPE किट की उपलब्धता की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
13 मरीज अस्पताल में भर्ती, एक की मौत
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में सामने आए 15 नए मामलों में से 13 मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। इन मरीजों में बुजुर्गों और बच्चों की संख्या भी शामिल है। जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल, आरयूएचएस, जेके लोन, साकेत हॉस्पिटल और राजस्थान हॉस्पिटल में मरीज भर्ती हैं। जोधपुर में अकेले 9 मरीज अस्पताल में हैं। 2025 में अब तक एक मरीज की मृत्यु भी हो चुकी है।
ओमिक्रॉन के नए उप-वेरिएंट से बढ़ा खतरा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना के मामलों में हालिया वृद्धि का कारण ओमिक्रॉन के नए उप-वेरिएंट्स JN.1, XFG और LF.7.9 हैं। ये वेरिएंट हल्के लेकिन तेजी से फैलने वाले लक्षण जैसे बुखार, खांसी और गले में खराश पैदा कर रहे हैं।
राजस्थान में जिलेवार कोरोना संक्रमण (2025)
- जयपुर– 33
- उदयपुर– 10
- जोधपुर– 8
- बीकानेर– 5
- डीडवाना– 5
- अजमेर– 2
- बालोतरा– 2
- दौसा– 1
- सवाई माधोपुर– 1
- फलोदी– 1
- अन्य (मध्यप्रदेश से आया मरीज)– 1
देश में भी बढ़ रहे मामले
28 मई तक भारत में कुल 1,621 सक्रिय कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से 90% से अधिक मामले केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु और कर्नाटक जैसे छह राज्यों में केंद्रित हैं।
पढ़ें ये खबरें
- कांग्रेस के पुतला दहन में अचानक भड़की आग, SI समेत 3 पुलिसकर्मी बुरी तरह झुलसे, अस्पताल में भर्ती
- जन सुराज ने भ्रष्टाचार के आरोपों पर NDA नेताओं से मांगे जवाब, सरकार बनी तो जेल जाएंगे कई नेता
- 1100 एकड़ जमीन को मस्जिद बता रही थी वक्फ की प्रॉपर्टी, प्रमाणों को देखने के बाद HC ने एक झटके में छीना
- Today’s Top News : कबड्डी मैच के दौरान करंट लगने से 3 खिलाड़ियों की मौत, बस्तर दशहरा का आगाज, दुर्गा पंडाल उखाड़े जाने पर बिगड़ा माहौल, पुलिस अधिकारियों को चूड़ी पहनाने की कोशिश, शराब कारोबारियों के घर ACB-EOW की दबिश, भाजपा महिला मोर्चा ने फूंका पामगढ़ विधायक का पुतला … समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- Bihar Top News 21 September 2025: मांझी का छलका दर्द, लालू यादव की बढ़ी मुश्किलें, बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, राज्यपाल ने दिलाई शपथ, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…