लखनऊ- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के चुनाव अभियान को लीड करने के बाद सीएम भूपेश बघेल इन दिनों उत्तर प्रदेश के तूफानी दौरे पर हैं. पिछले एक सप्ताह में उन्होंने राहुल गांधी के लोकसभा क्षेत्र अमेठी और सोनिया गांधी के लोकसभा क्षेत्र रायबरेली के अलावा दूसरे कई स्थानों पर रैलियां कर कांग्रेस के पक्ष में आक्रामक प्रचार किया है. अपनी हर सभाओं में मुख्यमंत्री भूपेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विशेष तौर पर टार्गेट कर रहें हैं,साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली को लेकर भी लगातार सवाल उठा रहें हैं.
यूपी की चुनावी सभाओं में सीएम भूपेश की आक्रामकता स्थानीय और राष्ट्रीय अखबारों की सुर्खियां बटोर रहीं हैं. लगभग सभी प्रमुख अखबार सीएम भूपेश को मुख्य पृष्ठ पर स्थान दे रहें हैं. दैनिक जागरण अखबार ने “पहले लड़े थे गोरों से,अब लड़ेंगे चोरों से- भूपेश” शीर्षक से खबर प्रकाशित किया है,जिसमें सीएम भूपेश ने योगी आदित्यनाथ पर विफलता का आरोप लगाया और कहा कि छत्तीसगढ़ में जहां- जहां योगी की सभा हुई,वहां भाजपा प्रत्याशी बुरी तरह हारे. भूपेश ने एक बार फिर दोहराया कि सेमीफाइनल में जीत के बाद फाइनल में भी कांग्रेस की ही जीत होगी.
राष्ट्रीय अंग्रेजी दैनिक हिन्दूस्तान टाईम्स् ने “Have won semis,will win finals too: Chhattisgarh CM” शीर्षक से खबर प्रकाशित की है,जिसमें भूपेश के उस बयान को प्रमुखता दी गई है,जिसमें उन्होंने कहा था कि योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ 15 सभाएं की थी और योगी की इन सभाओं के चलते 15 साल से छत्तीसगढ़ की सत्ता में काबिज भाजपा 15 सीटों पर सिमट गई.
इसी प्रकार सभी राष्ट्रीय अखबारों जैसे नवभारत टाईम्स,द पायनियर,हिन्दूस्तान,अमर उजाला सहित एबीपी न्यूज ने भी सीएम भूपेश की सभाओं को पर्याप्त महत्व दिया है और भूपेश की आक्रामक शैली को फोकस करते हुए खबर प्रकाशित की है. सीएम जिस आक्रामक शैली में मोदी और योगी को कटघरे में खड़ा कर रहें हैं,वह यूपी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नये उत्साह का संचार कर रहा है.