लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर से आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुलाकात हुई. इस दौरान बघेल और बब्बर ने यूपी में चुनाव प्रचार और कांग्रेस की रणनीतियों पर चर्चा की. मुलाकात की तस्वीर ट्वीट करते हुए भूपेश बघेल ने लिखा है कि, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष @RajBabbarMP जी से चुनाव प्रचार के संबंध में लखनऊ में विस्तार से चर्चा हुई. उनका आत्मविश्वास बता रहा है कि मोदी जी की विदाई तय है.
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में चुनाव समाप्त होने के बाद से ही उत्तप्रदेश के दौरे पर हैं. वे सप्ताह भर यूपी के कई लोकसभा सीटों पर चुनावी सभाओं को अब तक संबोधित कर चुके हैं. भूपेश बघेल की मांग यूपी में बड़े पैमाने पर हैं. यूपी कांग्रेस चाहती है वे अधिकतर लोकसभा सीटों पर दौरा करे. अभी तक वे अमेठी, रायबरेली, गोरखपुर, बाराबंकी जैसी महत्वपूर्ण सीटों पर चुनावी सभाओं के साथ जनसंपर्क कर चुके हैं.