योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां विद्युत ट्रांसफार्मर में अचानक ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट के बाद आग भड़ उठी। वहीं ट्रांसफार्मर के पास घर पर सो रही मां-बेटी बुरी तरह झुलस गए। फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरी घटना सबलगढ़ थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, सबलगढ़ थाना क्षेत्र के मांगरोल में एक विद्युत ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट के बाद आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ट्रांसफार्मर के पास घर पर सो रही मां और बेटी गर्म तेल निकलने से झुलस गए। घटना की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

ये भी पढ़ें: रेलवे अस्पताल में मारपीट: मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और सीओएस में हुई हाथापाई, CCTV फुटेज आया सामने, FIR दर्ज

फायरकर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। वहीं सभी घायलों को सबलगढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज जारी है। खबर लिखे जाने तक कोई जनहानि नहीं हुई है। बिजली उपकरणों की देखरेख में लापरवाही या फिर तकनीकी खराबी के कारण ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल स्थानीय प्रशासन और पुलिस मामले में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश: न्यूड वीडियो बनाकर की मारपीट, फिर ब्लैकमेल कर वसूले डेढ़ लाख रुपये, महिला समेत 4 आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H