Amit Shah West Bengal Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे का आज दूसरा और अंतिम दिन है। दौरे के दूसरे दिन गृह मंत्री ने कोलकाता के निकट न्यू टाउन में केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) के नए भवन का उद्घाटन किया। प्रयोगशाला पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में जटिल मामलों के प्रति समग्र दृष्टिकोण अपनाने में मदद करेगी।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा 88 करोड़ की लागत से भवन का निर्माण हुआ है, परंतु इस CFSL के माध्यम से पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, ओडिशा, असम, सिक्किम और उत्तर पूर्व के सभी राज्यों को साक्ष्य आधारित आपराधिक न्याय प्रणाली विकसित करने में समग्र दृष्टिकोण की भूमिका का निर्वहन करने में मदद मिलेगी।। यह पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत में आपराधिक न्याय प्रणाली को मजबूत करने में बहुत योगदान देगा।
साली का कटा सिर लेकर घूमता रहा जीजा: मंदिर के सामने लगाया जयकारा; देखें वीडियो
सीएफएसएल के नए भवन का उद्घाटन करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह विजय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और टीएमसी पर करारा निशाना साधा। शाह ने कहा, “वर्षों तक बंगाल ने हर क्षेत्र में भारत का नेतृत्व किया है। बंगाल में कई वर्षों तक कम्युनिस्टों का भी शासन रहा। उसके बाद ममता दीदी ने आकर इस भूमि को घुसपैठ, भ्रष्टाचार, अपराध और हिंदुओं पर अत्याचार का केंद्र बना दिया है। शाह ने कहा, “आप (ममता बनर्जी) जानबूझकर सीमा पर जमीन नहीं देती हैं ताकि घुसपैठ जारी रहे, आपका वोट बैंक बढ़े और आपके बाद आपका भतीजा भी मुख्यमंत्री बन जाए।
भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा,’ पश्चिम बंगाल का चुनाव न केवल बंगाल का भविष्य तय करेगा, बल्कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से भी जुड़ा है। ममता बनर्जी ने बांग्लादेशियों के लिए देश की सीमाएं खोल दी हैं। वह घुसपैठ की इजाजत दे रही हैं। ममता बनर्जी घुसपैठ नहीं रोक सकतीं, केवल कमल की सरकार ही ऐसा कर सकती है। हमने उनसे बाड़ लगाने के लिए जमीन मांगी है। वह सीमा पर जमीन नहीं दे रही हैं, ताकि घुसपैठ जारी रहे और उनका वोट बैंक बढ़ता रहे और आपके बाद आपका भतीजा सीएम बन जाए। लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है।
हनीमून मनाने गए कपल का रोमांटिक वीडियो वायरल, देखते ही लोग बोले- ‘150 रुपए…’, देखें वीडियो
गृह मंत्री ने कहा कि हमें पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनानी है, घुसपैठ रोकनी है, भ्रष्टाचार रोकना है, हिंदुओं का पलायन रोकना है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक