Odisha News: सुंदरगढ़. राउरकेला के बालूघाट क्षेत्र में रघुनाथपाली पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मिनी-ट्रक से अवैध रूप से तस्करी किए जा रहे 23,200 नग विस्फोटक सामग्री जब्त की. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिए गए व्यक्तियों की पहचान विस्फोटक गोदाम के मालिक स्रबाना अग्रवाल और ट्रक चालक के रूप में हुई है. (Odisha News)

पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर वाहन को रोका गया और उसमें से 116 बक्सों में भरे विस्फोटक बरामद किए गए. सूत्रों के अनुसार, इन विस्फोटकों को बिना वैध दस्तावेजों के ले जाया जा रहा था और इन्हें कथित तौर पर अनधिकृत उपयोग के लिए भेजा जा रहा था. Odisha News)
जब्ती के बाद, रघुनाथपाली पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ शुरू की. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने भी पुलिस स्टेशन का दौरा किया और घटना की विस्तृत जांच शुरू की.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- रफ्तार ने लगाया जिंदगी पर ब्रेक, अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को कुचला, मौके पर मौत
- बिहार के टीचरों को बड़ी खुशखबरी, सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को मिलेगा वेतन संरक्षण का लाभ, विभाग ने जिलों को भेजा आदेश
- किसान से लाखों की धोखाधड़ी : मामले की जांच करने एसपी ने बनाई टीम, विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ दर्ज है मामला
- MP TOP NEWS TODAY: मंत्री से पहले नेता प्रतिपक्ष ने कर दिया लोकार्पण, महिला पटवारी ने पीड़िता को जड़ा थप्पड़, निर्मला सप्रे मामले में HC ने विधानसभा अध्यक्ष को जारी किया नोटिस, क्रांति गौड़ पहुंची खजुराहो, कांस्टेबल भर्ती में युवती से 6 लाख की डील, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- पूर्व CIA अधिकारी का बड़ा खुलासा : इंदिरा गांधी ने PAK के परमाणु स्थल पर हमले की नहीं दी थी मंजूरी, फैसले को बताया शर्मनाक
