रायपुर – रेलवे प्रशासन द्वारा दुर्घटनारहित परिचालन सुनिश्चित करने आधुनिकीकरण एवं संरक्षा संबंधी कार्यों को जल्दी से जल्दी पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है। इसी क्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं ईस्ट कोष्ट रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में आधुनिकीकरण एवं संरक्षा संबंधी कार्यों के फलस्वरूप कुछ सवारी गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। विस्तृत विवरण इस प्रकार है :-
रद्द होने वाली गाड़ियां :-
1. 01 मई से 31 मई 2019 तक प्रत्येक बुधवार को गोंदिया एवं झारसुगुडा से छुटने वाली 58118/58117 गोंदिया – झारसुगुडा – गोंदिया पैसेंजर, बिलासपुर – झारसुगुडा – बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
2. 01 मई से 31 मई 2019 तक प्रत्येक शुक्रवार को इतवारी से छुटने वाली 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर इतवारी-झारसुगुडा के मध्य रद्द रहेगी।
3. 01 मई से 31 मई 2019 तक प्रत्येक शनिवार को टाटानगर से छुटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर झारसुगुडा में समाप्त होगी तथा झारसुगुडा से 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर बनकर एक घंटे देरी से टाटानगर के लिए रवाना की जायेगी। गाडी संख्या 58111 झारसुगुडा-इतवारी के मध्य रद्द रहेगी।
4. 01 मई से 31 मई 2019 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को टाटानगर एवं बिलासपुर से छुटने वाली 58113/58114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर रद्द रहेगी।
पश्चिम मध्य रेलवे के झॉसी रेल मंडल के घौलपुर-झॉसी सेक्शनों में विधुतीकरण का कार्य के फलरूवरुप कई गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा
पश्चिम मध्य रेलवे के झॉसी रेल मंडल के घौलपुर-झॉसी सेक्शनों में दिनांक 18 मई से 29 मई, 2019 तक विधुतीकरण का कार्य एवं नया गुडस शेड का निर्माण किया जायेगा। इसके के फलरूवरुप कुछ गाड़ियों को रदद किया जा रहा है।जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार है :-
रदद होने वाली गाडियों :-
1 दिनांक 18 से 29 मई, 2019 तक विशाखापटनम से चलने वाली 12807 विशाखापटनम-निजामुदीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
2 दिनांक 20 से 31 मई, 2019 तक निजामुदीन से चलने वाली 12808 निजामुदीन- विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
3 दिनांक 19 से 31 मई, 2019 तक छिदवाडा से चलने वाली 14623 छिदवाडा-दिल्ली सराई रोहिला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
4 दिनांक 18 से 30 मई, 2019 तक दिल्ली सराई रोहिला से चलने वाली 14624 दिल्ली सराई रोहिला-छिदवाडा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
¬¬¬
दपूम रेलवे एवं ईस्ट कोस्ट रेलवे में संरक्षा से संबधित कार्य करने के फलरूवरुप कई गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा
दपूम रेलवे एवं ईस्ट कोस्ट रेलवे में संबधित कार्य करने के लिए दिनांक 30 अप्रैल से 10 मई, 2019 तक संरक्षा संबधित कार्य किया जायेगा। इसके के फलरूवरुप कुछ गाड़ियों को रदद किया जा रहा है। जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार है :-
रदद होने वाली गाडियों :-
1. दिनांक 30 अप्रैल, 2019 को टाटानगर एवं बिलासपुर से चलने वाली 58113/58114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर रदद रहेगी।
2. दिनांक 01 से 10 मई, 2019 तक टिटलागढ एवं रायपुर से चलने वाली 58217/58218 टिटलागढ-रायपुर-टिटलागढ पैसेंजर रद्द रहेगी।
यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन खेद व्यक्त करते हुए ऐसे विकास कार्यो की जरूरत के मद्देनजर सहयोग की आशा करती है।