सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर- राजधानी में पीलिया फैलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सर्तक हो गया है. विभाग ने जिले में 76 टीम गठित कर दी है. एक टीम में 4 सदस्यों को रखा गया है. साथ ही जिले भर में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा.
लोगों को जागरुक करने की शुरुआत भी हो गई है. पांपलेट के जरिए पीलिया की पहचान और उससे बचने के उपाय बताया जा रहा है. टीम को हर क्षेत्र से जिला चिकित्सा अधिकारी को रिपोर्टिंग करनी होगी. इनकी दवा, बीमारी, अभियान, लक्षण पर नजर रहेगी.
जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि लल्लूराम डॉट कॉम प्रसारित खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग पीलिया से निपटने के लिए अपने तैयारी कर ली है, और मोवा में टीम द्वारा जांच जारी है. तीन संक्रमित रोगी मिले हैं.