रायपुर– राजधानी में दो दिन के अंदर एक और सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने श्याम प्लाजा स्थित स्पा सेंटर में दबिश देकर मौके पर 5 महिलाएं और एक संचालक को पकड़ा. सभी को थाने लाकर पीटा एक्ट तहत कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार संचालित किया जा रहा था. पुलिस को कुछ दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी. जिसके बाद छापा मारा गया. गिरफ्तार हुई पांच महिलाओं में 3 नार्थ ईस्ट, एक दिल्ली और एक लड़की छत्तीसगढ़ की ही रहने वाली है. मौके पर 6 मोबाइल, हिसाब-किताब वाली डायरी और आपत्तिजनक सामान जब्त किये गए हैं.
सिविल लाइन सीएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि सूचना मिली थी कि श्याम प्लाजा स्थित सैम स्पा सेंटर में स्पां के आड़ में कुछ गलत चल रहा है. इसी आधार पर छापामार कार्रवाई की गई. स्पा सेंटर के संचालक और 5 महिलाओं को पकड़ा गया है. 3 महिलाए नार्थ ईस्ट, एक दिल्ली और एक रायपुर के पास की ही है. सिविल लाइन थाने में सभी के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.