भुवनेश्वर : ऑपरेशन सिंदूर में ओडिया सैनिकों की ताकत। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सुंदरगढ़ के बीएसएफ जवान मनोहर खलखो को सीमा पर तैनात किया गया था। पाकिस्तान पर भारतीय हमले के दौरान सुंदरगढ़ हरसमारा क्षेत्र के बीएसएफ जवान मनोहर खलखो ने रात भर कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में ऑक्ट्रे बॉर्डर पर दुश्मन को करारा जवाब दिया। हालांकि, पाकिस्तानी ड्रोन हमले में मनोहर के साथ दो जवान घायल हो गए।
अब थोड़ा ठीक होने के बाद जवान मनोहर अपने घर लौट आए हैं। उनका दाहिना हाथ गंभीर रूप से घायल है। ड्रोन हमले के दौरान उसके टुकड़े मनोहर के हाथ में लग गए। नतीजतन, उन्होंने अपना पूरा हाथ खो दिया। झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन पर उनके परिवार और जिला पुलिस ने उनका स्वागत किया।

इसके बाद मनोहर अपने गांव लौट आए। पहलगाम आतंकी हमले का कड़ा जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था ।
- सर्दियों में रोज पिएं ये हर्बल चाय, अंदर से मिलेगी गर्माहट और नहीं पड़ेंगे बार-बार बीमार
- T20 World Cup Winners List: चैंपियन बनते ही इतिहास रच देगी टीम इंडिया, निशाने पर ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखिए सभी विनर देशों की लिस्ट
- बांग्लादेश हिन्दू हिंसा और जिंदा जलाए जाने के खिलाफ JNU में ABVP का विरोध प्रदर्शन, कट्टरपंथियों का फूंका पुतला
- बिहार में महिला ने एक साथ 3 बच्चों को दिया जन्म, दो पुत्र और एक पुत्री का हुआ जन्म, मां और नवजात पूरी तरह स्वस्थ
- CG News : कोराबारी ने घर को बना रखा था अवैध गोदाम, छापेमारी में 50 लाख की दवाइयां जब्त


