स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-12 में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया, जहां मैच का कोई भी रिजल्ट नहीं निकल सका.

मैच के शुरू होने से पहले ही बारिश ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया, हलांकि लगभग साढ़े तीन घंटे के लंबे इंतजार के बाद बारिश रुकी, मैच में काफी समय हो गया था इसलिए इस मुकाबले को अंपायर्स ने 5-5 ओवर कर दिया.

बंग्लुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए  इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले ही टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला कर लिया था, बारिश थमते ही पहले  बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की टीम ने 5 ओवर में 7 विकेट खोकर 62 रन बनाए.रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की ओर से विराट कोहली ने 7 गेंद में 25 रन बनाए, पारी में चौका तो एक ही जड़ा लेकिन सिक्सर 3 उड़ाए, तो वहीं डिविलियर्स ने 4 गेंद में 10 रन की पारी खेली.राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों में फिरकी गेंदबाद श्रेयस गोपाल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाले, और थॉमस को 2 विकेट मिला, गोपाल ने ये तीनों ही विकेट हैट्रिक लगाकर लिया.

राजस्थान रॉयल्स ने की थी तेज शुरुआत…

5 ओवर में 63 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भी तेज शुरुआत की थी, संजू सैमसन ने 13 गेंद में 28 रन बनाकर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी थी, संजू ने अपनी इस पारी में 2 चौका और 3 सिक्सर लगाए. मैच रोमांच के चरम पर पहुंच चुका था, आखिरी के 2 ओवर मतलब 12 गेंद में राजस्थान रॉयल्स की टीम को बस 23 रन की ही दरकार थी, मैच के चौथे ओवर में 2 गेंद हो भी चुके थे, अब राजस्थान रॉयल्स को 10 गेंद में 22 रन जीत के लिए चाहिए थे लेकिन तभी फिर से बारिश शुरू हो गई, और मैच को रोकना पड़ा, बारिश इतनी तेज हुई की मुकाबले को आगे नहीं बढ़ाया जा सका, जिसके बाद दोनों ही टीमों को 1-1 प्वाइंट्स दे दिए गए.