RCB फैंस की PHOTOS वायरल: किसी ने घुटने के बल चढ़ी सीढ़ियां, तो कोई कर रहा कोहली की पूजा...
ये मैच आरसीबी के लिए सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि 17 साल से खिताब के सूखे को खत्म करने का मौका है
इस सपने को पूरा करने के लिए RCB के फैंस अपनी भक्ति में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं
आरसीबी की जीत के लिए एक फैन को देखा जा रहा है कि वह घुटने के बल मंदिर की सीढ़िया चढ़ रहा है
वहीं, दूसरी ओर मंदिर में विराट कोहली के पोस्टर की पूजा करते हुए फैन को देखा जा रहा
किंग कोहली आरसीबी के फैंस के लिए एक खिलाड़ी, नहीं बल्कि भगवान हैं
ऐसे में बेंगलुरु ही नहीं, देश के कोने-कोने से फैंस मंदिरों में जाकर RCB की जर्सी चढ़ा और उनकी जीत की कामना कर रहे हैं
IPL 2025 Final Live Streaming: यहां फ्री में देखिये पंजाब-आरसीबी का फाइनल मैंच…
Learn more