सुशील खरे, रतलाम। कलेक्टर जनसुनवाई में एक ग्रामीण महिला का गुस्सा आज फूट पड़ा। मलवासा गांव की रहने वाली महिला ने जनसुनवाई के बीच जोर-जोर से चिल्लाते हुए कहा- बंद करो ये जनसुनवाई, क्यों बना रहे हो लोगों को बेवकूफ। जनसुनवाई में शिकायती आवेदन देने के बाद लोगों की समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है। बार बार आवेदन देने के बाद हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिलता है समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाता है। इसी से परेशान एक ग्रामीण महिला ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर अपना भड़ास निकाली।
जनसुनवाई में फिर टालमटोल वाला जवाब मिला
दरअसल महिला का आरोप है कि एक महीने पहले भी वह अपनी शिकायत लेकर जनसुनवाई में आई थी, तब कलेक्टर ने उसे आश्वासन देकर वापस भेज दिया था। महिला की शिकायत थी गांव में मछली पालन समिति का चुनाव 2012-13 से नहीं हो रहा है, और अब जब वह फिर जनसुनवाई में पहुंची तो फिर वही टालमटोल वाला जवाब मिल गया।
कलेक्टर से लेकर नेताओं तक को खरी-खोटी सुनाई
जनसुनवाई में हंगामा होते देख मौके पर मौजूद महिला सुरक्षा कर्मियों, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर और SDM अनिल भाना ने समझाइश देकर महिला को शांत करने की कोशिश की, लेकिन महिला बार-बार चिल्लाकर अपनी नाराजगी जताती रही।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो जनसुनवाई में मौजूद मीडिया कर्मियों ने रिकॉर्ड कर लिया, जिसमें महिला कलेक्टर से लेकर नेताओं तक को खरी-खोटी सुनाते हुए दिखाई दे रही है। अब प्रशासन की चुप्पी पर भी सवाल उठ रहे हैं, साथ ही मीडिया ने जब अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी चाही तो कोई जवाब नहीं मिला।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें