Rajasthan Weather Update: राजस्थान में तपती गर्मी से राहत देने वाला मौसम आखिरकार दस्तक दे चुका है। 3 जून को सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई। जयपुर, अजमेर, सीकर जैसे जिलों में पारा 45 डिग्री से नीचे आ गया, और गर्म हवाओं की जगह ठंडी बयार ने ले ली।

बादलों की चादर और ठंडी हवाओं से बदला मौसम का मिज़ाज
मंगलवार को पूरे दिन प्रदेश भर में बादल छाए रहे और ठंडी हवाओं ने लोगों को हीट वेव से राहत दी। मौसम विभाग ने अगले चार दिन मौसम सुहाना रहने की संभावना जताई है। इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे बना रहेगा।
गंगानगर सबसे गर्म, जालौर में सबसे ऊँचा न्यूनतम तापमान
बीते 24 घंटों में गंगानगर सबसे गर्म शहर रहा, जहां तापमान 42.4°C रहा। वहीं, जालौर में न्यूनतम तापमान 29.1°C दर्ज किया गया।
ज्यादातर जिलों में तापमान सामान्य से 5 डिग्री तक नीचे
जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर और नागौर जैसे शहरों में हुई बारिश से तापमान में भारी गिरावट देखी गई। केवल गंगानगर और जैसलमेर में तापमान सामान्य के करीब रहा, जबकि अन्य जिलों में पारा औसतन 5 डिग्री तक गिरा।
11 जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, और सीकर सहित 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू सहित 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में तेज़ हवाओं (40-60 किमी/घंटा), मेघगर्जन और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
मानसून की रफ्तार धीमी, लेकिन राहत जारी
हालांकि मानसून की प्रगति पर फिलहाल विराम लग गया है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार 5 जून तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और आंधी का दौर जारी रहेगा। इसके बाद मानसूनी गतिविधियां थोड़ी थम सकती हैं।
पढ़ें ये खबरें
- अब एयरपोर्ट-नवा रायपुर पहुंचना होगा आसान: वीआईपी रोड पर कल से वन-वे होगा ट्रैफिक, नियमों का उल्लंघन करने पर देना होगा इतना जुर्माना
- मुक्तसर में बड़ी कार्रवाई: नशा तस्कर की 13 लाख की संपत्ति फ्रीज, पुलिस का ऑपरेशन जारी
- YSRCP सरकार के दौरान तिरुपति मंदिर से ₹100 करोड़ की हुई चोरी! BJP ने जारी किया वीडियो, भानु प्रकाश रेड्डी बोले- सरकारी गवाह बनने वाला है एक अधिकारी, खोलेगा सबकी पोल
- CG Crime News : नाबालिग को बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया मुंबई, फिर बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
- ट्रम्प से रोज जूते पड़ रहे तो स्वदेशी-स्वदेशी चिल्ला रहे… सांसद संजय सिंह का भाजपा पर हमला, PM मोदी के घेरते हुए दिया बड़ा बयान