Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में साइबर ठगों ने ‘डिजिटल अरेस्ट’ के नाम पर एक 75 वर्षीय बुजुर्ग को शातिर तरीके से फंसा लिया और 23.56 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दे डाला। खुद को पुलिस, सीबीआई अधिकारी और जज बताने वाले गिरोह ने ऑनलाइन वीडियो कॉल के ज़रिए एक नकली अदालत का दृश्य दिखाया, जिससे बुजुर्ग भयभीत होकर झांसे में आ गया। इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है झुंझुनूं निवासी मुख्य आरोपित सुरेश कुमार जाट उर्फ सुरेंद्र को दिल्ली के रोहिणी से गिरफ्तार कर लिया गया है।

जयपुर साइबर क्राइम एसपी शांतनु कुमार ने बताया कि पीड़ित बुजुर्ग संतोष कुमार भार्गव ने 27 मई को शिकायत दर्ज कराई थी। उन्हें 23 मई को दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल आए थे। कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई के कोलाबा थाने से ‘संजय कुमार’ बताया और कहा कि उनके नाम से खरीदे गए सिम का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग और आपत्तिजनक कंटेंट भेजने में किया गया है। फिर पीड़ित को फर्ज़ी CBI अधिकारी ‘रोहित कुमार गुप्ता’ से जोड़ दिया गया।
नकली अदालत का लाइव वीडियो कॉल: जज ने दिया गिरफ्तारी का आदेश
ठगों ने पीड़ित को वीडियो कॉल पर एक फर्जी अदालत का दृश्य दिखाया। कॉल में एक व्यक्ति जज की भूमिका में नजर आया, जिसने आदेश दिया कि अगर तुरंत पैसा जमा नहीं किया गया, तो गिरफ्तारी और अकाउंट फ्रीज कर दिए जाएंगे। भयभीत होकर पीड़ित ने 26 मई को ‘कृष्णा सर्जिकल’ नामक ICICI बैंक खाते में 23.56 लाख रुपये RTGS से ट्रांसफर कर दिए।
साइबर पुलिस की त्वरित कार्रवाई: दिल्ली से दबोचा गया आरोपी
शिकायत मिलते ही एफआईआर संख्या 04/2025 दर्ज की गई और डीवाईएसपी नीरज कुमार मेवानी के नेतृत्व में जांच शुरू हुई। बैंक खाता ट्रेस करते हुए सामने आया कि 26 मई को इस खाते में अलग-अलग व्यक्तियों से करीब 3 करोड़ रुपये जमा हुए, जो तुरंत अन्य खातों में ट्रांसफर कर दिए गए।
जांच के आधार पर एक टीम ASI अजय कुमार और हेड कांस्टेबल दौलतराम के नेतृत्व में दिल्ली रवाना हुई और 30 मई को रोहिणी क्षेत्र से सुरेश कुमार जाट उर्फ सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी पर पहले से दर्ज हैं केस
पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी के खिलाफ चंडीगढ़ और सोनीपत में भी साइबर ठगी के मामले दर्ज हैं। फिलहाल वह पुलिस रिमांड में है, और उससे पूछताछ जारी है, जिससे इस बहुस्तरीय साइबर फ्रॉड गिरोह के अन्य सदस्यों का भी खुलासा होने की संभावना है।
पढ़ें ये खबरें
- अब एयरपोर्ट-नवा रायपुर पहुंचना होगा आसान: वीआईपी रोड पर कल से वन-वे होगा ट्रैफिक, नियमों का उल्लंघन करने पर देना होगा इतना जुर्माना
- मुक्तसर में बड़ी कार्रवाई: नशा तस्कर की 13 लाख की संपत्ति फ्रीज, पुलिस का ऑपरेशन जारी
- YSRCP सरकार के दौरान तिरुपति मंदिर से ₹100 करोड़ की हुई चोरी! BJP ने जारी किया वीडियो, भानु प्रकाश रेड्डी बोले- सरकारी गवाह बनने वाला है एक अधिकारी, खोलेगा सबकी पोल
- CG Crime News : नाबालिग को बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया मुंबई, फिर बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
- ट्रम्प से रोज जूते पड़ रहे तो स्वदेशी-स्वदेशी चिल्ला रहे… सांसद संजय सिंह का भाजपा पर हमला, PM मोदी के घेरते हुए दिया बड़ा बयान