रायपुर- 2005 बैच के आईएएस अधिकारी और समाज कल्याण विभाग के संचालक रजत कुमार केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर जनगणना निदेशक नियुक्त किये गये हैं.भारत सरकार के डीओपीटी विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक रजत कुमार को तीन साल की अवधि के लिये छत्तीसगढ़ का जनगणना निदेशक नियुक्त किया गया है. नियुक्ति आदेश में कहा गया है कि रजत कुमार की नियुक्ति बतौर अतिरिक्त प्रभार होगी.इसका मतलब ये होगा कि वे केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर होने के बाद भी राज्य शासन के अधीन अपने वर्तमान पद संचालक,समाज कल्याण पर बने रहेंगे.
आम तौर पर आईएएस अधिकारियों की केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति का समय एक बार में 5 साल की अवधि के लिये होता है, लेकिन रजत कुमार के मामले में उन्हें केवल तीन साल की प्रतिनियुक्ति दी गई है,ऐसे में उन्हें दो साल के समय का नुकसान होता दिख रहा है. फिलहाल रजत कुमार भारत निर्वाचन आयोग के आब्जर्वर के रुप में बिहार के दौरे पर हैं और वहां से लौटने के बाद वे जनगणना निदेशक के पद को ज्वाइन कर सकते हैं.
इससे पहले अगस्त में केन्द्र सरकार ने 2006 बैच के आईएएस अधिकारी और वर्तमान में दुर्ग कलेक्टर अंकित आनंद को जनगणना निदेशक बनाया था,लेकिन उस समय राज्य सरकार ने उन्हें रिलीव नहीं किया था. बाद में केन्द्र सरकार ने दोबारा राज्य सरकार से जनगणना निदेशक पद पर नियुक्ति के लिये राज्य सरकार से अधिकारियों के नाम का पैनल मंगाया था,जिसके बाद रजत कुमार के नाम पर मुहर लगा दी गयी.