सत्या राजपूत रायपुर. छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससी) में संविदा में नियुक्ति कार्यपालन अभियंता मृगेंद्र ज्योति सोनवानी की सेवाएं एक मई से तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है.
सीजीएमएससी के प्रबंध संचालक भुवनेश यादव की ओर से जारी आदेश में एक अक्टूबर 2013 को नियुक्त मृगेंद्र ज्योति सोनवानी को संविदा नियमों के तहत एक माह का अग्रिम वेतन का भुगतान कार्यभार से मुक्त किया गया है. इसके पहले मृगेंद्र ज्योति सोनवानी की कार्यशैली को लेकर कंस्ट्रक्शन कंपनी मेसर्स शंकरा इंटरप्राइजेस की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, मुख्य सचिव सहित अन्य अधिकारियों से शिकायत की गई थी.
शंकरा इंटरप्राइजेस ने अपनी शिकायत में मृगेंद्र सोनवानी पर मुख्यमंत्री के सचिव टामन सिंह सोनवानी से रिश्तेदारी का हवाला देते हुए डराने-धमकाने के साथ कमीशन नहीं देने पर भवन निर्माण कार्य का 1.50 करोड़ रुपए का बिल 3 महीने से रोकने का आरोप लगाया था. शंकरा इंटरप्राइजेस ने बिल नहीं दिए जाने की वजह से शासकीय पीजी आयुर्वेदिक कॉलेज भवन का निर्माण कार्य रोकने की जानकारी देते हुए इस विषय पर स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव, प्रमुख सचिव व अन्य अधिकारियों से पत्राचार करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर अफसोस जताया था.