नई दिल्ली- नवजोत सिंह सिद्धू को चुनाव आयोग ने फिर नोटिस थमाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत टिप्पणी करने के लिए नोटिस दिया है. चुनाव आयोग ने गुरुवार शाम 6 बजे तक जवाब मांगा है.
कांग्रेस के स्टार प्रचार व पंजाब सरकार में नवजोत सिंह सिद्धू ने 17 अप्रैल को अहमदाबाद की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे बड़ा झूठा बताया था. सिद्धू ने कहा था कि गुजरात की भूमि महात्मा गांधी का जन्म स्थान है. इसी भूमि ने सबसे बड़ा झूठा प्रधानमंत्री भी दिया है. इस दौरान उन्होंने झूठा नंबर वन और फेकू नंबर वन भी बताया था.
सिद्धू ने कहा था कि मोदी जी आप सिर्फ एक फीसदी अमीर लोगों के प्रधानमंत्री हैं. आप गरीब नागरिकों के प्रधानमंत्री नहीं हैं. आप इस स्थानीय लोगों से अपनी जमीन खाली करने और कही और जाने को कह रहे हैं. इस क्षेत्र में करीब 80 फीसदी स्थानीय लोग अन्य राज्यों में मजदूर के तौर पर काम करते हैं.