मुंबई. बाबा रामदेव की पंतजलि के पास जल्द ही खाद्य तेल निर्माता एक बड़ी कंपनी रुचि सोया होगी. रुचि सोया के लिए कर्ज देने वालों ने पतंजलि की बोली को स्वीकार कर लिया है. बता दें कि इस कंपनी के लिए पहले अडाणी खाद्य तेल निर्माता कंपनी अडाणी विलमर सर्वोच्च्च बोली लगाने के बाद प्रक्रिया में समय लगता देख पीछे हट गई थी.
रुचि सोया पर करीबन 12,000 करोड़ रुपए का कर्ज है, जिसके एवज में पतंजलि ने 4325 करोड़ की बोली लगाई है. इसके पहले पतंजलि ने 4160 करोड़ का आफर दिया था, जिसमें करीबन दो सौ करोड़ की बढ़ोतरी कर नई बोली लगाई थी, जिसे कर्जदाताओं ने स्वीकार कर लिया. इस रकम के अलावा पतंजलि 1,700 करोड़ रुपए कंपनी पर लगाएगी. इस खबर की पुष्टि करते हुए पतंजलि के प्रवक्ता एसके जीरावाला ने कहा कि कल हमें कर्जदाता परिणाम की जानकारी दे देंगे, जिसके बाद हम आगे की कार्रवाई करेंगे.
रुचि सोया के अधिग्रहण के बाद पतंजलि सोयाबीन तेल और अन्य उत्पाद के क्षेत्र में एक बड़ी कंपनी बन जाएगी. रुचि सोया न्यूट्रिला, महाकोश, सनरिच, रुचि स्टार और रुचि गोल्ड जैसी नामी उत्पादों का निर्माण करती है. बता दें कि कर्ज देने वाले बैंक – स्टेंडर्ड चार्टेड बैंक और डीबीएस बैंक के आवेदन पर दिसंबर 2017 में रुचि सोया के दिवालिया प्रक्रिया शुरू हुई थी.